Comedy play upri hawa: हास्य नाटक "ऊपरी हवा" का मंचन 21 को

Ananya soch: Comedy play upri hawa
अनन्य सोच। परम्परा नाट्य समिति द्वारा कैलाश विजय के निर्देशन में नाटक "ऊपरी हवा" हास्य नाटक का मंचन 21 मार्च को सायं 7 बजे रवींद्र मंच के स्टूडियो थियेटर में होगा. संस्था प्रवक्ता सचिन भट्ट ने प्रेस में बताया की इस हास्य नाटक के लेखक जाने माने साहित्यकार भागचंद गुर्जर हैं. कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग की अनुदान योजना के अंतर्गत यह नाटक रविंद्र मंच के स्टूडियो थियेटर में मंचन होने जा रहा है.
नाटक में रंगमंच के कलाकार हर्ष भट्ट, महेश महावार, मोनिका परिहार, विपिन अटल, नरेंद्र बबल और दिलीप भट्ट संस्था की ओर से आगामी 29 मार्च को आमेर के अंबिकेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में चैत्र अमावस्या को पारंपरिक लोक नाट्य तमाशा "गोपीचंद भर्तृहरि" का प्रदर्शन भी आमेर में दोपहर 1 बजे आरंभ होगा.