छोटीकाशी के मंदिरों में दिवाली का सा नजारा
Ananya soch:
अनन्य सोच। अयोध्या में राम लला के मदिर की प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ शनिवार को प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में धूमधाम से मनाई गई. छोटीकाशी के मंदिरों में दिवाली का सा नजारा देखने को मिला. मंदिरों में भी हनुमान चालीसा और सुंदरकांड की चौपाई गूंज उठी. जय श्री राम के जय कारों ने माहौल में जोश भर दिया महाआरती के दौरान सभी मंदिर आस्था के दीयों से जगमगा उठे. राम मंदिरों में तो राम नवमी का सा उत्साह नज़र आया। ठाकुर जी को रामनवमी की तरह पोशाक और आभूषण धारण कराए गए. मुख्य आयोजन सिविल लाइसं में जैकब रोड पर होटल जय महल के सामने स्थित श्री पंचमुखी हनुमान जी मंदिर के पास हुआ। यहां डेढ़ किलो मीटर का नजारा राममय हो रहा था. कर्ण प्रिय भजन राम आएंगे की गूंज और जय श्री राम के जयकारे हर किसी में भक्ति का संचार कर रहे थे. मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा थे. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. सभी ने भगवान श्री राम की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किए. भजन और अतिथियों के उद्बोधन के बाद जैसे ही यहां 51 हजार दीपक प्रज्जवलित हुए तो दिवाली का सा दृश्य बन गया. दीयों के प्रकाश से कोना कोना प्रकाशित हो उठा। दीप प्रज्जवलन संत अवधेशदास महाराज ने किया। आयोजन से जुड़े मनीष पारीक ने बताया कि पेट्रोल पंप वाले बालाजी से लेकर हनुमान मंदिर, शनि मंदिर, वाल्मीकि मंदिर तक के सभी मंदिरों के सामने दीपमाला सजाई गई. संतों-महंतों के सान्निध्य में तीस से अधिक वादकों ने शंख,घंटा, घडिय़ाल, झालर, झांझ, ढोल, ताशे, नगाड़े बजाते हुए महाआरती की तो समय मानो ठहर गया. आरती के बाद आसमान रंगीन आतिशबाजी से सराबोर हो उठा. कार्यक्रम में कई जन प्रतिनिधि, विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी, बड़ी संख्या में मातृ शक्ति और उससे भी अधिक संख्या में युवा शामिल हुए. कार्यक्रम ने आसपास के क्षेत्र में एक नई ऊर्जा का संचार कर दिया.