मदर्स डे पर मां—बच्चों ने मिलकर बनाई पेंटिंग्स, सीखी ऑर्गेनिक परफ्यूम मेकिंग

मदर्स डे पर मां—बच्चों ने मिलकर बनाई पेंटिंग्स, सीखी ऑर्गेनिक परफ्यूम मेकिंग

Ananya soch: On Mother's Day, mothers and children made paintings together and learned organic perfume making

अनन्य सोच। शहर के बच्चों ने अपनी मां के साथ मिलकर डब्ल्यूटीपी में मदर्स डे सेलिब्रेट किया. इस कार्यक्रम में सभी ने साथ परफ्यूम मेकिंग एक्टिविटी में भाग लिया और साथ मिलकर पेंटिंग्स भी बनाई. मिया बाय तनिष्क की ओर से आयोजित इस आयोजन में शहर की विभिन्न क्षेत्रों की महिलाएं अपने बच्चों के साथ शामिल हुई. 

कार्यक्रम की आयोजक व मिया बाय तनिष्क की स्टोर मैनेजर कविता गोविंद नवीन ने बताया कि यहां बच्चों से पेंटिंग बनवाई गई और कविताएं भी लिखवाई गई, जिसके माध्यम से उन्होंने अपनी मां के प्रति भावनाओं का इजहार किया. कार्यक्रम में 100 से अधिक मां—बच्चों की जोड़ी ने भाग लिया। इस अवसर पर वसुधा जन विकास संस्थान एनजीओ की निदेशक एवं एसोचैम विमन विंग की को-चेयर मोना शर्मा और एंटरप्रिन्योर अलंकेश संध्याल विशिष्ट अतिथि रहीं। नमिता जैन, प्रियल सचदेवा व भूमिका भाटिया भी उापस्थित रहीं. 

महिलाओं ने बच्चों के साथ केक काटा और कई अन्य फन एक्टिविटीज भी आयोजित की गई. अत्तरवालाज इत्र की ओर से परफ्यूम विशेषज्ञों द्वारा महिलाओं को आर्गेनिक परफ्यूम मेकिंग की जानकारी दी गई. कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए.