राजस्थान घूमर क्वीन सीजन 5 का पोस्टर विमोचन

Ananya soch: Rajasthan Ghoomar Queen Season 5 poster released
अनन्य सोच। सद्भावना परिवार फाउंडेशन राजस्थान घूमर क्वीन सीजन 5 का पोस्टर विमोचन मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर में किया गया. पोस्टर विमोचन में अध्यक्ष मनोज पांडे या संचालिका शिवकांत पांडे उपस्थित रहे. शो के निर्देशक रोहित शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम राजस्थान की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है. इसमें सभी बढ़चढ़कर हिसाब लेते हैं राजस्थान के सभी जगह से ऑडिशन ली जाती है. अजमेर जोधपुर बीकानेर कोटा बूंदी अलवर दौसा आधी जगह से लोग आते हैं. ऑडिशन 22 जून को जयपुर में लिया जाएगा. सद्भावना परिवार के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जयमन, आरती माथुर, चमन, विजय, नंदनी शर्मा, सोनू कुमावत, नरेंद्र उपाध्याय, परशुराम पीठ जामडोली सोनू अग्रवाल, प्रियंका गोयल, मीनाक्षी शर्मा, मोना वर्मा, नक्ष शर्मा, ममता हिंगोनिया, पूजा धाबाई, परी कुशवाह, सैम ओबेरॉय, मंजू अग्रवाल, रेखा शर्मा, अदिति सदस्य उपस्थित रहे.