10th Annual Convention of IHHA: आईएचएचए के 10वें एनुअल कन्वेंशन अलवर के तिजारा फोर्ट में
भारत के प्रधान मंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य, संजीव सान्याल का संबोधन कल - कल भारत के पर्यटन सचिव सहित विभिन्न राज्यों के पर्यटन सचिव भी करेंगे शिरकत इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन के 10वें एनुअल कन्वेंशन का हुआ आगाज
Ananya soch: 10th Annual Convention of IHHA
अनन्य सोच। Indian Heritage Hotels Association: भारत में हेरिटेज टूरिज्म को प्रमोट करने के उदेश्य के साथ इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए) (Indian Heritage Hotels Association) के 10वें एनुअल कन्वेंशन (10th Annual Convention) का शुक्रवार को अलवर जिले के तिजारा फोर्ट में शुरू हुआ. आईएचएचए के कोर कमेटी मेम्बर्स और अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कन्वेंशन एग्जीबिशन का उद्घाटन किया गया. कन्वेंशन के पहले दिन आईएचएचए की 22वीं वार्षिक जनरल मीटिंग भी हुई. गौरतलब है कि हेरिटेज की क्षमताओं के कुशल उपयोग और डोमेस्टिक टूरिज्म पर विशेष फोकस के साथ इस वर्ष आईएचएचए कन्वेंशन 2023 की थीम "अनलीशिंग द हेरिटेज पोटेंशियल फॉर डोमेस्टिक टूरिज्म" (Unleashing the Heritage Potential for Domestic Tourism) है. उद्योग के विशेषज्ञों के विभिन्न विषयों पर सेशंस और प्रजेंटेशंस हुए. रीवा के महाराजा पुष्पराज सिंह ने जंगल और वन्यजीवों पर प्रजेंटेशन प्रस्तुत की गई. आईएचएचए (IHHA) के दूसरे दिन शनिवार को उद्घाटन सत्र में भारत के प्रधान मंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल 'थिंकिंग ऑफ हेरिटेज एज इकोनॉमिक एंड कल्चरल कैपिटल (Thinking of Heritage as Economic and Cultural Capital) विषय पर मुख्य संबोधन देंगे.