Ficci flo : अपने आप को रखे खुश, ढूंढे छोटी-छोटी खुशियां - दिव्या दत्ता
Roles, Realities and Reflection with Divya Dutta session concludes: रोल्स, रियलिटीज और रिफ्लेक्शन विद् दिव्या दत्ता सेशन संपन्न
Ananya soch: Ficci flo
अनन्य सोच, जयपुर। Roles, Realities and Reflection with Divya Dutta session concludes: बॉलीवुड अदाकारा-अभिनेत्री दिव्या दत्ता (Divya Dutta) ने कहा कि जीवन में छोटी-छोटी खुशियां ढूंढते रहे और अपने आपको पॉजिटिव मोड पर रखे. दत्ता ने कहा कि जीवन में अपने आपको जानना बहुत जरूरी है. जीवन में खुद को खुश रखना चाहिए. धीरे-धीरे इसकी आदत हो जाएगी. इससे आपको आध्यात्मिक और भावनात्मक रूप से जीवन में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. दिव्या सोमवार को फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर (FICCI FLO Jaipur Chapter) की ओर से आईटीसी राजपुताना होटल interactive session (ITC Rajputana Hotel) में आयोजित रोल्स, रियलिटीज और रिफ्लेक्शन विद् दिव्या दत्ता (Roles, Realities and Reflection with Divya Dutta session concludes) के साथ हुए इंटरेक्टिव सेशन (interactive session) में शामिल हुई.
इस दौरान दत्ता ने फ्लो सदस्यों को कहा कि स्वयं को इस तरह से प्रशिक्षित करें कि अपने अंदर शांति और सद्भाव का बैलेंस बने. दत्ता ने सदस्यों से कहा कि अपने लिए एक समय निर्धारित करें. उसमें स्वयं पर काम करते हुए खुदको आगे लेकर जाए. दत्ता ने इस दौरान अपने फिल्मी करियर और जीवन के अनुभव शेयर किए. उन्होंने अभिनय करियर के कई किस्से बताते हुए सदस्यों को मोटिवेट किया. दत्ता ने अपनी पसंद और जिम्मेदारियों के बारे में भी अनभव शेयर किए. FICCI FLO Jaipur Chapter की चेयरपर्सन नेहा ढड्डा ने बताया कि अभिनेत्री दिव्या दत्ता के साथ भूमिकाएं, वास्तविकताएं और प्रतिविंच पर एक टॉक शो का आयोजन किया, जिसमें फ्लो जयपुर चैप्टर की सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.