बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र की शादी में करेंगी जानी-मानी हस्तियां शामिल
सिविल लाइन्स स्थित जय महल पैलेस में पहुंचेंगे अरबाज खान, सुनील शेट्टी व सोनू सूद - प्रबल सिंह तोमर और भरतपुर की बेटी अरुंधति सिंह राजावत बंधेंगे विवाह बंधन में

Ananya soch: Many well-known personalities will attend the wedding of senior BJP leader Narendra Singh Tomar's son
अनन्य सोच। बॉलीवुड और राजनितिक सितारों के बीच जयपुर एक प्रतिष्ठित विवाह समारोह का साक्षी बनेगा। मौका होगा बीजेपी के गणमान्य नेता और मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के सुपुत्र प्रबल सिंह तोमर की भव्य शादी सिविल लाइन्स स्थित जय महल पैलेस में 29 अप्रैल की शाम को आयोजित होगी. प्रबल भरतपुर की बेटी अरुंधति सिंह राजावत से विवाह बंधन में बंधेंगे.
ये राजसी शादी के कार्यक्रमों की कड़ी में मंगलवाल को भारत के दिग्गज राजनेता और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज शिरकत करेंगे, जिसमें एक्टर अरबाज खान, सुनील शेट्टी और सोनू सूद शामिल होने वाले है. साथ ही कई राज्यों के मुख्य मंत्रियों सहित केंद्र से जाने-माने राजनीतिक हस्तियां शामिल होंगे। विवाह के पूर्व 26 अप्रैल को ग्वालियर में हल्दी और मेहंदी, 27 अप्रैल को संगीत नाईट आयोजित हुआ, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज और प्रसिद्ध गायक बी प्राक ने भी अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समां बांधा. वहीं 4 मई को ग्वालियर में ही नवविवाहित जोड़े के लिए आशीर्वाद समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.