Atal Academy and Innovation Center: प्रधानमंत्री ने जयपुर में किया अटल अकादमी एवं इंडोवेशन सेंटर का उद्घाटन

Atal Academy and Innovation Center: प्रधानमंत्री ने जयपुर में किया अटल अकादमी एवं इंडोवेशन सेंटर का उद्घाटन

Ananya soch: Atal Academy and Innovation Center

अनन्य सोच Atal Academy and Innovation Center: prime minister narendra modi ने मंगलवार को जयपुर स्थित राजकीय रामचंद्र खेतान पॉलिटेक्निक (Government Ramchandra Khaitan Polytechnic Campus) में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTI) अटल अकादमी एवं इंडोवेशन सेंटर का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया. जयपुर में कार्यक्रम के दौरान राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रो. टी. जी. सीताराम, एआईसीटीई के मेंबर सेक्रेटरी प्रो. राजीव कुमार मौजूद रहे. यह केंद्र 3795 वर्ग मीटर में फैला हुआ है. इस प्रोजेक्ट की लागत 27.4 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 

जयपुर में कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है. अटल अकादमी भी इनमें से एक है. अपने संबोधन में उन्होंने राजस्थान में शिक्षा व्यवस्था की खूबियां भी गिनाईं.

वहीं, एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रो. टी. सीताराम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अटल अकादमी स्थापित की जा रही हैं. आने वाले समय में यह केंद्र आदर्श केंद्र के रूप में विकसित होगा. उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में इस केंद्र की आधारशिला रखी गई थी. अब यह बनकर तैयार हो गया है तो राजस्थान के साथ ही देश के अन्य राज्यों के शिक्षकों और छात्र - छात्राओं को भी इसका लाभ मिलेगा. अटल अकादमी में रिसर्च, इनोवेशन, अंत्रप्रिन्योरशिप और स्किल डेवलपमेंट पर फोकस किया जाएगा। इस केंद्र को हमारे संकाय सदस्यों और स्टेक होल्डर्स को मार्गदर्शन और प्रशिक्षण देने के लिए स्टेट ऑफ द आर्ट सुविधाओं से लैस किया गया है. इस केंद्र में तकनीक विकसित करने से लेकर बौद्धिक संपदा के संरक्षण और स्टार्टअप शुरू करने तक में मदद की जाएगी. उन्होंने कहा कि देश के अलग अलग राज्यों में खुलने वाले अटल अकादमी में शोध और नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा. प्रो. टी. जी. सीताराम ने कहा कि एआईसीटीई छात्रों के बहुमुखी विकास को बढ़ावा देने में विश्वास रखता है. छात्रों में रचनात्मक प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए ही अमरुत प्रतियोगिता लॉन्च की गई है जिससे लोगों में मिलेट्स के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी. 

-अटल एकेडमी के बारे में

एआईसीटीई ने भारत में उच्च शिक्षा प्रणाली में सकारात्मक बदलाव लाने के  लिए Atal Academy Faculty Development Program शुरू किया है. यह पहल National Education Policy 2020 के अनुरूप है और इसका उद्देश्य शिक्षकों को अपने संबंधित क्षेत्रों में प्रभावी शोधकर्ता, नवप्रवर्तक और लीडर्स बनने के लिए सशक्त बनाना है. Atal Academy के तहत फैकल्टी सदस्यों की तकनीकी और गैर-तकनीकी डोमेन को कवर करने वाले उच्च गुणवत्ता वाले Faculty Development Programs (FDP) तक पहुंच प्राप्त होगी. 

    एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित संस्थान इंजीनियरिंग, प्रबंधन, कंप्यूटर अनुप्रयोग, भारतीय ज्ञान प्रणाली सहित अन्य विभिन्न क्षेत्रों में ऑफलाइन एफडीपी आयोजित कर सकते हैं. इन कार्यक्रमों में डोमेन ज्ञान, उद्योग से जुड़ाव, शिक्षण कौशल, अनुसंधान क्षमता, जीवन कौशल और करियर विकास कार्यक्रम शामिल होंगे. अटल अकादमी इन्वेंटर्स चैलेंज जैसी पहल के माध्यम से छात्रों के बीच नवाचार को बढ़ावा देती है. 

-इस केंद्र में उपलब्ध सुविधाएं

. 250 सीटर ऑडिटोरियम।

. 2 विस्तार योग्य सेमिनार कक्ष। 

- 69 सीटर बोर्ड रूम. 

-15 सीटर मीटिंग रूम. 

- 15 सीटर ई-लर्निंग सेंटर 

-इन्क्यूबेशन सेंटर 

-40 सीटों वाला कैफेटेरिया 

-पार्किंग बेसमेंट 

-दिव्यांग छात्रों के अनुकूल डिजाइन। 

-छत पर 33 किलोवाट का सौर पैनल 

-वर्षा जल संचयन प्रणाली 

-जीरो डिस्चार्ज बिल्डिंग