दिव्या शर्मा ने जीता वीनस मिस इंडिया का ताज

दिव्या शर्मा ने जीता वीनस मिस इंडिया का ताज

Ananya soch: Divya Sharma won the Venus Miss India crown

अनन्य सोच। Venus Miss and Mrs India 2025 का सीजन 4 का आयोजन जयपुर में हुआ, जिसमें देशभर से प्रतिभागियों ने शिरकत की. आयोजक जेजे कश्यप ने बताया कि प्रतियोगिता तीन कैटेगरी में हुई, जिसमें एक कैटेगरी मिस की और दो कैटेगरी मिसेज में रही. जहाँ दिव्या शर्मा वीनस मिस इंडिया 2025, अश्विनी भटनागर वीनस मिस इंडिया 2025 ऑनलाइन एवं विजेता मीणा वीनस मिसेज इंडिया क्लासिक कैटेगरी व नीलम जैन वीनस मिसेज प्रीमियम कैटेगरी की विनर बनीं. 

ये रही जूरी पैनल

जूरी पैनल मिसेज इंडिया इंटरनेशनल मौसमी चैटर्जी, डॉ. अर्चना, सुमन कुमावत, दीपम शर्मा सहित अन्य ने सभी को जज करके क्राउन एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इसके अलावा रिंकू कुमावत, खुशबू, चारवी सैनी, स्वाति जांगिड़, परी कुमावत सहित अन्य ने विभिन्न कैटेगरी में अवॉर्ड जीते.