जानिए राशिफल नवंबर 21 से 27 नवंबर तक आचार्य Prerna A Jain के साथ

जानिए राशिफल नवंबर 21 से 27 नवंबर तक आचार्य Prerna A Jain के साथ

अनन्य सोच, जयपुर। सभी राशियों के लिए आने वाले समय में कई बदलाव होने की संभावनाएं बनी रहती हैं। 

सभी लोगअपना भविष्य जानने के इच्छुक रहते हैं जिससे आने वाले समय की योजनाएं तय की जा सकें। आपकी राशि के अनुसार आने वाले समय की जानकारी ज्योतिष से मिल सकती है।

अगर आप भी ये जानना चाहते हैं कि आपकी राशि के लिए 21 नवंबर से 27नवंबर का सप्ताह कैसे रहेगा और क्या उपाय आप कर सकते हैं तो जूडे रहे आचार्य Prerna A Jain के साथ। अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें
7568156789
 (Healer/ Meditation coach Tarot card reader/ Numerologist Vastu consultant/ Astrologer/ Watch analyser)

राशिफल 

मेष राशि (Aries) -
(चू,चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,अ)

मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह काफी व्यस्तता वाला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में ही करियर-काराबोर के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा काफी थकान भरी और उम्मीद से कम फल देने वाली रहेगी। इस सप्ताह आपको अपनी सेहत और संबंध पर बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरूरत रहेगी। सप्ताह की शुरुआत में ही आप मौसमी बीमारी या फिर पुरानी बीमारी के उभरने पर शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं। ऐसे में यात्रा के दौरान आपको खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बनी रहेगी। सप्ताह के मध्य में आपको कार्यक्षेत्र में अपने काम पर पूरी तरह फोकस करना होगा, अन्यथा किसी गलती के चलते आप अपने बॉस के गुस्से के शिकार बन सकते हैं। इस दौरान आपके विरोधी भी सक्रिय रहेंगे। जमीन-जायदाद से जुड़ा कोई भी निर्णय लेते समय अपने शुभचिंतकों की राय लेना बिल्कुल न भूलें। सप्ताह के अंत तक आपको धन की कमी से जूझना पड़ सकता है, ऐसे में अपने धन का प्रबंधन करके चलना बेहतर रहेगा। इस सप्ताह लव पार्टनर के साथ तालमेल में कुछ कमी आ सकती है। किसी भी गलतफहमी को संवाद के जरिए सुलझाने की कोशिश करें। दांपत्य जीवन में जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रह सकता है। 
उपाय : प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में बजरंग बाण का पाठ करें और मंगलवार के दिन उन्हें विशेष रूप से सिंदूर का चोला चढ़ाएं। 


    
वृष राशि - Taurus
(ई,ई,ए,ओ, वा,वि,वू,वे,वो)

वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता और सौभाग्य लिए हुए है। इस सप्ताह आपके सोचे हुए कार्य समय से पूरे होंगे। सप्ताह की शुरुआत में करियर या कारोबार के लिए किया गया प्रयास सफल होगा। यह समय व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए बेहद शुभ साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में ही आपको व्यवसाय में मनचाहा लाभ होगा और कारोबार के विस्तार की योजनाएं फलीभूत होंगी। इस दौरान आप अपने विरोधियों पर आसानी से विजय पा लेंगे। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर का पूरा सहयोग मिलेगा। जो लोग नौकरी बदलने की सोच रहे थे, उन्हें नए अवसर प्राप्त होंगे। कोर्ट-कचहरी में चल रहे मुकदमे में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। किसी व्यक्ति विशेष की मदद से आपके लंबे समय से अटके सरकारी काम पूरे हो जाएंगे। मनचाही जगह पर तबादले या प्रमोशन से घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में घर-परिवार के किसी सदस्य के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है। हालांकि माता-पिता या किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मदद से शीघ्र ही सारी गलतफहमियां दूर हो जाएंगी। प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी। लव पार्टनर के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। छोटी-मोटी दिक्कतों को यदि छोड़ दें तो कुल मिलाकर सेहत सामान्य रहेगी।  

उपाय: प्रतिदिन शक्ति के किसी भी स्वरूप की साधना-आराधना करें और शुक्रवार के दिन प्रसाद में दूध, सफेद मिठाई अथवा चीनी जरूर चढ़ाएं।


मिथुन राशि - Gemini
( क, की,कु,घ,ड़,छ,के,को, है)

मिथुन राशि के जातकों का मन इस सप्ताह अपने सहयोगियों और शुभचिंतकों की मदद समय पर न मिल पाने के कारण उदास रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में ही आपको न सिर्फ निजी जीवन में बल्कि कार्यक्षेत्र में अचानक से आई कुछेक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में विरोधी आपको नीचा दिखाने के लिए आपके काम में अड़ंगे डाल सकते हैं। सीनियर भी आपके द्वारा किए गए प्रयास और परिश्रम को नजरंदाज कर सकते हैं। करियर और कारोबार में अपेक्षा के अनुरूप सफलता न मिलने से आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा। घर की मरम्मत या फिर किसी सुख-सुविधा से जुड़ी चीज के क्रय में जेब से ज्यादा पैसे खर्च हो जाने पर आपका बजट गड़बड़ा सकता है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस सप्ताह के उत्तरार्ध में धन का लेन-देने करते समय उचित सावधानी बरतने की जरूरत रहेगी। इस दौरान किसी योजना में सोच-समझकर ही धन निवेश करें। सप्ताह के अंत में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। हालांकि यह यात्रा सुखद एवं लाभप्रद सबित होगी। कठिन समय में आपका लव पार्टनर काफी मददगार साबित होगा। खट्टी-मीठी नोंक-झोंक के साथ दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। 
उपाय : प्रतिदिन गणपति को दूर्वा चढ़ाकर गणेश चालीसा का पाठ करें। बुधवार के दिन मूंग की दाल का दान करें। 

कर्क राशि -Cancer
(ही,हू,हे,हो,डा,डी,डू,डे,डो)

कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है। सप्ताह की शुरुआत में इष्ट-मित्रों की मदद से सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होंगे। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों ही आप पर पूरी तरह से मेहरबान रहेंगे। नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। पूर्व में किए गए किसी कार्य के लिए आपको सम्मानित किया जा सकता है। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को कोई सुखद समाचार मिल सकता है। विदेश से जुड़े कारोबार करने वालों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ साबित होगा। ऐसे लोगों के हाथ कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है। यदि आप विदेश में करियर बनाने के लिए प्रयासरत हैं तो इस दिशा में किए गए प्रयास में बड़ी सफलता मिल सकती है। यदि आप किसी के सामने प्रपोज करने की सोच रहे थे, ऐसा करने पर आपकी इस सप्ताह बात बन सकती है। वहीं पहले से चले आ रहे प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। सप्ताह के अंत में परिवार के साथ लंबी दूरी की यात्रा का योग बन सकता है। इस दौरान किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। 

उपाय : प्रतिदिन शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं और सफेद चंदन से अभिषेक करें। साथ ही साथ शिव चालीसा का पाठ पूरी श्रद्धा एवं विश्वास के साथ करें।

सिंह राशि- Leo
(म,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टू,टे)

सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा। ऐसे में आपके अपने आपका साथ दें या फिर भी न दें आप अपनी काबिलियत के दम पर सबके सामने अपना लोहा मनवाकर ही मानेंगे। इस सप्ताह आपको किसी बड़े प्रोजेक्ट से जुड़कर काम करने का अवसर प्राप्त होगा। सत्ता सरकार से जुड़े लोगों को बड़ा पद प्राप्त हो सकता है। संतान पक्ष की तरफ से कोई सुखद समाचार प्राप्त होगा, जिससे समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। इन सभी सुखद संयोग के बीच आपको अपने व्यवहार पर थोड़ा नियंत्रण रखना होगा। सफलता के जोश में आप अभिमान और दूसरों का अपमान करने से बचें, अन्यथा आपके अपने शुभचिंतक आपसे छिटक सकते हैं। आपको इस दौरान उतावलेपन एवं भावना के प्रवाह में बहनें से भी बचना होगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को किसी पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचना चाहिए अन्यथा संभावित लाभ हानि में बदल सकता है। सप्ताह के अंत में आपको सेहत संबंधी दिक्कतें आ सकती हैं। प्रेम-प्रसंग की दृष्टि से यह सप्ताह शुभ साबित होगा। लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बिताने को मिलेगा। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। 

उपाय: प्रतिदिन सूर्यनारायण एवं लक्ष्मीनारायण की विधि-विधान से साधना करें।  

कन्या राशि - Virgo 
(टो,प,पी,पू,ष,ण,ठ,पे,पो)

इस सप्ताह आप अपने पार्टनर पर खूब पैसा खर्च करेंगे जो कि कोई बुरी बात नहीं है। हालांकि, एक स्थिर सप्ताह आगे सुनिश्चित करने के लिए अपनी बचत का सावधानीपूर्वक विश्लेषण करें। अपने साथी की अनावश्यक माँगों को पूरा करने से बचें जो बाद में आपके रिश्ते में समस्या पैदा कर सकती हैं। आपके परिवार के किसी बुजुर्ग सदस्य को इस सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज से आपातकालीन देखभाल की आवश्यकता हो सकती है। इसलिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार रहें।

तुला राशि - Libra 
(र,री,रू,रो,ता,ति,तू,ते)

इस सप्ताह आपके बॉस आपके वेतन में वृद्धि कर सकते हैं, जिससे दफ़्तर में आपके प्रयासों की सराहना हो सकती है। आप कार्यस्थल पर एक अच्छी प्रतिष्ठा का अनुभव करेंगे जहां लोग आपके कौशल और ज्ञान के लिए आपका सम्मान करेंगे। हालांकि, इससे दूर न हों, चीजें आसानी से आपके लिए मुश्किल हो सकती हैं। अपने माता-पिता के जीवन में क्या हो रहा है यह जानने के लिए उनके साथ कुछ अच्छा समय बिताएं।

वृश्चिक राशि- Scorpio
(तो,न,नी,नू,ने,नो,या,यी,यू)
वृश्चिक राशि

जो लोग स्कूल और कॉलेजों में पढ़ रहे हैं, वे खुद को शैक्षणिक रूप से बहुत अच्छा करते हुए पाएंगे, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। इसके अलावा, आप अपने बैच में उच्चतम अंक और ग्रेड प्राप्त करने की संभावना रखते हैं। दफ्तर में कुछ लंबित कार्यों पर आपको ध्यान देना पड़ सकता है। स्वास्थ्य के लिहाज से सब कुछ स्थिर नजर आ रहा है। हालांकि, खांसी और बुखार जैसी स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से बचने के लिए ठंडी चीजों से परहेज करने की सलाह दी जाती है।

धनु राशि - Sagittarius
(ये,यो,भी,भ,भू,धा,फा,ढा़, भे)

अच्छा स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए आपको स्वस्थ भोजन पर स्विच करने का समय आ गया है। आपका बढ़ता वजन आपके असंतुलित आहार का परिणाम हो सकता है, इसलिए आपको स्वास्थ्यवर्धक खाद्य पदार्थों का सेवन शुरू करने की आवश्यकता है। ऐसे फास्ट फूड को सख्ती से ना कहें जो आपके बिगड़ते स्वास्थ्य को बढ़ा सकते हैं। इस सप्ताह के दौरान आपके दोस्तों, परिवार या साथी के साथ अचानक बाहर जाने की संभावना है।

मकर राशि -Capricorn
(भो,ज,जी,खी,खू,खे,खो,ग,गि )

इस सप्ताह आर्थिक जीवन में आपको भाग्य का साथ मिलेगा। हालांकि निवेश संबंधी कोई भी फैसला लेने से पहले सोच विचार कर लें और विशेषज्ञों की राय ले लें। इस सप्ताह के अंत में, आप खुद को किसी पारिवारिक वाद-विवाद में उलझा हुआ पा सकते हैं, जिससे तीखी बहस और चर्चाएं होंगी। इस समय के दौरान परिपक्व रूप से कार्य करने के लिए आप जो कहते हैं उस पर नियंत्रण रखें।

कुंभ राशि - Aquarius
(गु,गे,गो,सा,सी,सु,से,सो,द)

इस सप्ताह अपनों के साथ वाद-विवाद करने से बचें क्योंकि इससे आपकी प्रतिष्ठा धूमिल हो सकती है। समझदार बने और चालाकी से काम लें क्योंकि अतिसक्रिय होना आपके लिए चीजों को आसानी से बर्बाद कर सकता है। आर्थिक हो या स्वास्थ्य, इस पूरे सप्ताह आप खुद को परेशान महसूस करेंगे। अतः अपने स्वास्थ्य का उचित ध्यान रखने के साथ-साथ आवेगी खरीदारी पर नियंत्रण रखें। तरोताजा रहने के लिए स्वस्थ भोजन करें और योगाभ्यास करें।

मीन राशि- Pisces
(दी,दू,थ,झ,ञ़,दे,दो,चा,ची)

दफ्तर में बॉस द्वारा आपकी तारीफ किए जाने से इस सप्ताह आपके सहकर्मी आपसे ईर्ष्या कर सकते हैं। इस कारण आवश्यकता पड़ने पर उनका सहयोग प्राप्त करने में आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए किसी पर निर्भर रहने के बजाय खुद पर भरोसा करें। निजी जीवन में चीज़ें समृद्ध और मनोरंजक नज़र आती हैं। आपके जीवनसाथी या साथी का बचकाना व्यवहार आपके हर दिन को ख़ास बनाने वाला है।