Golden Jubilee Festival: दी बैंक ऑफ बड़ौदा कर्मचारी संघ की स्थापना का दो दिवसीय गोल्डन जुबली फेस्टिवल संपन्न

Golden Jubilee Festival: दी बैंक ऑफ बड़ौदा कर्मचारी संघ की स्थापना का दो दिवसीय गोल्डन जुबली फेस्टिवल संपन्न

Ananya soch: The Bank of Baroda Employees Union

अनन्य सोच। Golden Jubilee Festival: "पासवर्ड को हमेशा अपना धर्म समझो और लक्ष्मी की तरह पवित्र जानो. वरना आप किसी भी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं. चाहे आपका उच्च अधिकारी ही क्यों ना हो पासवर्ड तो  किसी को बताना ही नहीं है." ये कहना है दी बैंक ऑफ बड़ौदा कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय उप महा सचिव करमेश शुक्ला का. उन्होंने ये बात रविवार को महावीर पब्लिक स्कूल में आयोजित बैंक ऑफ़ बड़ौदा कर्मचारी संघ की प्रदेश इकाई की स्थापना के दो दिवसीय गोल्डन  जुबली समारोह के दूसरे दिन कही. उन्होंने पासवर्ड लीक से जुड़े एक बड़े घोटाले का उदाहरण देते हुए कहा की आम आदमी  ही पासवर्ड घोटाले से पीड़ित नहीं है. हम बैंककर्मी भी अनजाने में पासवर्ड घोटाले के शिकार हो जाते हैं. 

इस मौके पर बैंक कर्मियों के छोटे-बड़े सुझावों को सुनने और उनकी परेशानियों पर बात करने के लिए दी बैंक ऑफ़ बड़ौदा कर्मचारी संघ के ऑल इंडिया जनरल सेक्रेटरी मिलिंद नाडकर्णी, डिप्टी जनरल सेक्रेटरी करमेश शुक्ला ,महासचिव मदन पटेल और यूनियन के महासचिव विनिल सक्सेना मंच पर रहे. समारोह के अंत में कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के चुनाव भी करवाये गए. 

एक अच्छी टीम अच्छी नागरिकता को दर्शाती है- विनिल सक्सेना

संघ के महासचिव विनिल सक्सेना ने यूनियन की नई रूपरेखा बैंक कर्मियों के सामने रखी. उन्होंने उम्मीद जताई की यूनियन आगे भी अपना अच्छा प्रदर्शन करेगी. इसके लिए पूरी टीम का सहयोग जरूरी है।सोलह  प्रपोजल की सीट पर बैंक कर्मियों की सहमति मांगी. बैंक कर्मियों की समस्याओं को सुनकर उन्होंने यह भी कहा कि अगर सभी यूनियन से जारी किये गये पत्र पढ़े तो लगभग सभी समस्याओं का समाधान वही मिल जाएगा. 
 
-मिलिंद नाडकर्णी ने बैंककर्मियों को दिए कई आश्वासन

अधिवेशन के अंत में मंच पर बैंक कर्मियों को आमंत्रित करके उनसे सुझाव मांगे गए और उनकी समस्याओं को सुना गया. अलग-अलग स्टेट से इस अधिवेशन में कई बैंककर्मी सम्मिलित हुए. मिलिंद नाडकर्णी ने आश्वासन दिया की बैंक कर्मियों की सभी  सुविधाओं का यूनियन पूरा ख्याल रखेगी. प्रोग्राम में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के संस्थापक जनरल सेक्रेटरी ए. पी.जैन  और कोविड काल में दिवंगत हुए सभी बैंक कर्मियों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की.