Women painters: शहर की महिला चित्रकारों का अनोखा प्रयास, पौधरोपण कर धरती के केनवास को हरा रंग देने का किया प्रयास
Ananya soch: Women painters
अनन्य सोच। Women painters: विमेंस आर्ट औरा कि महिला चित्रकारों ने ग्लोबल वार्मिग की वर्तमान स्थिति कों देखते हुए व पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्य पालन के लिए पौधरोपण का कार्यक्रम जगत पुरा के शिव मन्दिर पार्क में किया. वूमेंस आर्ट ओरा की विनीता ने बताया कि जयपुर के अलग अलग हिस्सों से ग्रुप की 25 महिला व पुरुष कलाकारों ने पौधे लगाए.
इस दौरान वरिष्ट कलाकार रीता प्रताप, नीलम नियाजी, रेखा अग्रवाल, भावना सक्सेना, मीना जैन, लक्ष्मी गजराज, रेणु शर्मा, विनीता सिंह, मीनाक्षी खींची, गीतांजलि कोठारी, कौशल्या बाकोलिया, द्रोपदी मीणा, वंदना पांडे, अंजू शर्मा, शिल्पा पराटे, आरुषि सक्सेना व राज कुमार चौहान ने पौधे लगा कर उनकी रक्षा करने का जिम्मा लिया. सृष्टि संस्था ने इस अवसर पर काफी पेड़ फ्री उपलब्ध कराए. महिला कलाकार जहां कूंची से कैनवास पर रंग भरती है. वहीं आज राजस्थान की धरा को हरी करने के लिए वृक्ष लगा कर एक स्वच्छ संदेश दिया.