डिप्टी सीएम डॉ. बैरवा का निर्देश—सड़क सुरक्षा बने सर्वोच्च प्राथमिकता, त्वरित कार्रवाई हो सुनिश्चित

डिप्टी सीएम डॉ. बैरवा का निर्देश—सड़क सुरक्षा बने सर्वोच्च प्राथमिकता, त्वरित कार्रवाई हो सुनिश्चित

Ananya soch

अनन्य सोच। डिप्टी मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने शुक्रवार को परिवहन विभाग की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में सभी आरटीओ और डीटीओ अधिकारियों को सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए. बैठक का संचालन परिवहन आयुक्त पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा किया गया. डिप्टी सीएम ने स्पष्ट कहा कि सड़क हादसों में कमी लाना वर्तमान सरकार का प्रमुख लक्ष्य है और इसके लिए प्रत्येक अधिकारी जिम्मेदारी और तत्परता के साथ कार्य करे. 

उन्होंने हाइवे पर खड़े वाहनों को तुरंत हटाने, ब्लैक स्पॉट्स की पहचान कर उनके सुधार कार्य को तेजी से पूरा करने तथा रोड सेफ्टी फंड का अधिकतम एवं पारदर्शी उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. डॉ. बैरवा ने चेतावनी भरे स्वर में कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दुर्घटना नियंत्रण के लिए हर क्षेत्र में प्रभावी निगरानी आवश्यक है. 

परिवहन आयुक्त पुरुषोत्तम शर्मा ने बैठक में बताया कि हादसे कम करने को लेकर विभाग पूरी गंभीरता से काम कर रहा है. सभी जिलों में टीमें सक्रिय की गई हैं और सड़क सुरक्षा सुधारों को निर्धारित समयावधि में लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि समन्वित प्रयासों से सड़क दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी लाने का लक्ष्य प्राप्त किया जाएगा.