film Hum Nahi Sudhrenge: फिल्म "हम नहीं सुधरेंगे" का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़

film Hum Nahi Sudhrenge: फिल्म "हम नहीं सुधरेंगे" का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़

Ananya soch: film Hum Nahi Sudhrenge

अनन्य सोच। Hum Nahi Sudhrenge First look poster release:  निर्माता आनन्द रूँगटा की फ़िल्म 'हम नही सुधरेंगे' (Hum Nahi Sudhrenge) का फ़र्स्ट लुक पोस्टर (First look poster) जारी किया गया, जिसमें अभिनेत्री चाँदनी सिंह अपने माथे पर सबको उठाए लेकर जा रही हैं. उनके इस खँचोले मे पड़े सभी कलाकारों के चेहरों की भाव भंगिमाएं भी भिन्न भिन्न रूप में दिख रही हैं. कोई मुस्कुरा रहा है, तो कोई कुटिल मुस्कान लिए हुए है. किसी के चेहरे की हवाइयां उड़ी हुई हैं तो कोई सहमा हुआ सा लगता है. निर्माता आनन्द रूँगटा ने फ़िल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर को लेकर कहा कि जब हमने फ़िल्म की परिकल्पना किया था तभी हमने सोच लिया था कि कहीं से भी इसको कॉपी पेस्ट जैसा नहीं रखेंगे, हम ऑरिजनल कन्टेन्ट लेकर आएंगे और कुछ नया करेंगे तो फिर हम पोस्टर पर किसी अन्य को कैसे कॉपी कर सकते हैं. इसको लेकर फ़िल्म के निर्देशक सुनील मांझी ने यह कहा कि हमने यूनिक कॉन्सेप्ट लिया है तो इसके फ़र्स्ट लुक को भी यूनिक रखना ही हमारा कर्तव्य था. इसको देखकर आप फ़िल्म की कहानी के बारे में सिर्फ प्रिडिक्शन कर सकते हैं, वास्तविकता के लिए आपको फ़िल्म के रीलीजिंग का इंतज़ार तो करना ही पड़ेगा. यह एक क्रिएटिव आइडिया है, और हमलोगों ने जीजान लगाकर इस फ़िल्म को बनाया है. उम्मीद करते हैं कि फ़र्स्ट लुक लोगों को पसन्द आएगा. फ़िल्म की शूटिंग उत्तरप्रदेश के गोरखपुर व उत्तराखंड के ऋषिकेश व हरिद्वार में हुई है. फ़िल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी लगभग अपने अंतिम चरण में है. फ़िल्म निर्माता आनन्द रूँगटा (Filmmaker Anand Rungta) के रूँगटा फ़िल्म प्रोडक्शन्स (Rungta Film Production) के बैनर तले बनी फ़िल्म का निर्देशन सुनील मांझी कर रहे है. इस फ़िल्म के लेखक पिंकू दुबे, फ़िल्म के गीत लिखे हैं प्यारे लाल यादव, धरम हिंदुस्थानी व संदीप साजन ने. वहीं संगीत निर्देशन संगीतकार मधुकर आनन्द व ओम झा ने किया है. फ़िल्म हम नहीं सुधरेंगे के नृत्य निर्देशक रिक्की गुप्ता है. छायांकन सरफराज खान कर रहे है.

-फिल्म के मुख्य कलाकार 

फ़िल्म के मुख्य कलाकार चांदनी सिंह (Chandni Singh), संजय पांडे, लोटा तिवारी, मनोज टाईगर, केके गोस्वामी, माया, महेश आचार्य, प्रकाश जैश, संजय वर्मा, आनंद मोहन , सीपी भट्ट, कृष भैया ,कुंवर सुधीर सिंह।, वीआईवी विजेंद्र, सन्तोष श्रीवास्तव, गजेंद्र व प्रमोद चोखानी है. भोजपुरी फ़िल्म जगत के सारे हास्य कलकारों को समेटे इस फ़िल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं.