Rajasthan International Film Festival: राजस्थान के संगीत में संजीवनी है, यह मनोरंजन नहीं है बल्कि जीवंत साधन है- पद्मश्री अवार्डी अनवर खान मांगणियार  

Rajasthan International Film Festival: फिल्मी रंग में रंगी गुलाबी नगरी, जेम सिनेमा में रिफ 2024 का शानदार आगाज  100 से ज्यादा देशों में गायकी का प्रदर्शन कर चुके पद्मश्री अवार्डी अनवर खान मांगणियार की 'रिफ' में रही उपस्थिति  जयपुर में पहली बार 'द जेम सिनेमा' में नि:शुल्क फिल्मों का प्रदर्शन  पहले दिन गाइड समेत 9 फिल्मों का प्रदर्शन और 'यूथ और फिल्म हैरिटेज' थीम पर ओपन फॉर्म (टॉक शो) आयोजित

Rajasthan International Film Festival: राजस्थान के संगीत में संजीवनी है, यह मनोरंजन नहीं है बल्कि जीवंत साधन है- पद्मश्री अवार्डी अनवर खान मांगणियार  

Ananya soch: Rajasthan International Film Festival

अनन्य सोच। Rajasthan International Film Festival: रिफ फिल्म क्लब की ओर से राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म ​फेस्टिवल (Rajasthan International Film Festival) (रिफ) के दसवें संस्करण का आगाज शनिवार, 27 जनवरी को जेम सिनेमा में हुआ. रिफ 2024 की शुरूआत क्लासिक ऐरा ऑफ द सिनेमा से हुई. जेम सिनेमा में दर्शक मंत्रमुग्ध तब हुए जब 90 के दशक की तरह फिल्मी पर्दा उठा. पर्दा उठने के साथ ही दशकों पुराना इतिहास एक बार फिर जीवंत हो गया और जेम सिनेमा दर्शकों की तालियों से गूंज उठा.

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी की शुरूआत दीप प्रज्जवलन से हुई. दीप प्रज्जवलन के समय रिफ के फाउंडर सोमेंद्र ​हर्ष, रिफ की को फाउंडर अंशु हर्ष के साथ ही मैरिएन बोर्गो (फ्रांसीसी अभिनेत्री, सलाहकार जूरी रिफ 2024), जेम्स हिगिन्सन (अंतर्राष्ट्रीय फिल्म निर्माता, जर्मनी), पैट्रिक जॉर्ज (फिल्म मेकर, फ्रांस, लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्डी रिफ 2024) और ऑस्ट्रेलियन अभिनेता चार्ल्स थोमस (बिहारी बाबू नाम से फेमस) मंच पर मौजूद रहे. 

ओपनिंग सेरेमनी में अदिति ब्रह्रमभट्ट ने गणेश वंदना पर परफॉर्मेंस दी। जापानी कलाकार मायुमी (मधु) ने राजस्थानी गीत घूमर पर रंगारंग प्रस्तुति दी. एंजेल म्यूजिक एकेडमी की तरफ से संगीतमय प्रस्तुती भी दी गई। कार्यक्रम में 100 से ज्यादा देशों में गायकी का प्रदर्शन कर चुके पद्मश्री अवार्डी लोकगायक उस्ताद अनवर खां मांगणियार एंड टीम की गायन प्रस्तुति ख़ास रही. 

 -ओपनिंग सेरेमनी की खास झलकियां -
'यूथ और फिल्म हेरिटेज' की थीम से सजे ''रिफ 2024'' के आयोजन स्थल जेम सिनेमा में देव आनंद और वहीदा रहमान की 1965 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'गाइड' का 4k क्लासिक संस्करण में प्रदर्शन हुआ. 

 -पहले दिन इन फिल्मों की हुई स्क्रीनिंग
जेम सिनेमा में आयोजित हो रहे पांच दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन सबके राम, गाइड फिल्म, राजेश मीणा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'उस्ताद अनवर खां मांगणियार', अपूर्व सिंह कार्की के डायरेक्शन में बनी मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है', यींग चु के डायरेक्शन में बनी शॉर्ट फिल्म 'आह-मा: ए टेल ऑफ टू जनरेशन', फीचर फिल्म 'टोंटन एडवर्ड', रीजनल शॉर्ट फिल्म 'छुपी रोह (स्टे क्वाइट)', रीजनल फीचर फिल्म 'इंको कॉफ़ी' प्रदर्शित की गई।इस दौरान गायक मोती खान के नए गाने 'कुरजा' को भी पर्दे पर प्रदर्शित किया गया. 

 -8 देशों की 13 भाषाओं में फिल्म स्क्रीनिंग
कार्यक्रम के पहले दिन रिफ के फाउंडर सोमेंद्र हर्ष ने अवॉर्ड शो सेरेमनी की ऑफिशियली अनाउसमेंट कर ट्रॉफी का अनावरण किया. सोमेंद्र हर्ष ने बताया कि ''रिफ में 8 देश भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, पोलैंड, स्विट्जरलैंड, वेनेजुएला की फिल्में प्रदर्शित की जा रही है. जिसमें ​फीचर फिल्म, लघु फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, एनिमेशन फिल्मों के साथ ही म्यूजिक वीडियो एलबम की भी स्क्रीनिंग शामिल है. फेस्टिवल में कुल 13 भाषाओं की फिल्मों की स्क्रीनिंग चल रही है. 

 -यूथ और फिल्म हैरिटेज' थीम पर टॉक शो
ओपन फॉर्म (टॉक शो) का आयोजन 'यूथ और फिल्म हैरिटेज' थीम पर किया गया। टॉक शो में अनवर खान मांगणियार (राष्ट्रपति अवॉर्डी लोकगायक कलाकार, राजेश मीणा (फिल्म निर्माता), मायुमी (कलाकार, जापान), सोमेंद्र हर्ष (रिफ फाउंडर) बतौर वक्ता शामिल हुए। टॉक शो संचालन एमडी सोनी (वरिष्ठ फिल्म पत्रकार) ने किया. 

टॉक शो में चर्चा की गई कि युवाओं को फिल्म विरासत और संस्कृति से कैसे जोड़ा जाए. 

पद्मश्री अनवर खां ने कहा कि राजस्थान के संगीत में संजीवनी है। राजस्थान का संगीत मनोरंजन नहीं है बल्कि जीवंत साधन है. जो पूरे देश-दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बना चुका है। इस दौरान उन्होंने लोकसंगीत की शानदार प्रस्तुति भी दी. 

फिल्म निर्माता राजेश मीणा ने टॉक शो में लोक संस्कृति को फिल्मों के माध्यम से सुरक्षित रखने पर चर्चा की. 

जापानी कलाकार मायुमी (मधु) ने टॉक शो के दौरान राजस्थानी भाषा सीखने की इच्छा रखी. उन्होंने कहा कि राजस्थान मेरे दिल में बसा है. 

 -28 जनवरी को इन फिल्मों की स्क्रीनिंग
एनिमेशन फिल्म 'लव बबल्स', इंटरनेशनल फीचर फिल्म 'द वन हू स्लीप्स ऑन हिस ब्रिथ', शॉर्ट फिल्म 'टू सेट इन स्टोन', डॉक्यूमेंट्री फिल्म नेशनल 'दादी - यशोदा मां का पुनर्जन्म', फीचर फिल्म 'मन बहका', रीजनल फीचर फिल्म थारिनी, हिंदी फीचर फिल्म 'गुलमोहर', स्टूडेंट शॉर्ट फिल्म 'इप्सा', रीजनल फीचर फिल्म '2018: एवरीवन इज ए हीरो', शॉर्ट फिल्म 'रीया', फीचर फिल्म 'प्रजाकवि कालोजी',रीजनल फीचर फिल्म 'मधुरपुड़ी ग्रामम अने नेनु: (ए स्टोरी ऑफ विलेज बाय विलेज)' का प्रदर्शन और 'सिनेमा एंड सोसाइटी' विषय पर ओपन फॉर्म (टॉक शो) आयोजित होगा. साथ ही म्यूजिक वीडियो एल्बम 'वाटर एंड फायर' भी प्रदर्शित किया जाएगा. 

 -सितारों के बीच 31 जनवरी को अवॉर्ड सेरेमनी
फिल्मों की स्क्रीनिंग के अलावा ओपन फोरम वर्कशॉप और टॉक शो का भी आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का समापन 31 जनवरी को अवॉर्ड सेरेमनी के साथ किया जाएगा. रिफ 2024 में समाज सेविका व भारतीय पारंपरिक हस्तकला कारीगर रूमा देवी, हिंदी सिनेमा में निर्देशन एवं लेखक के साथ ही बेहतरीन अभिनेता टिन्नू आनंद, भारतीय अभिनेत्री इति आचार्य, हिंदुस्तानी गायक और प्रसिद्ध रियलिटी शो "इण्डियन आईडल जूनियर" के प्रतियोगी मोती खान, लोक संगीत को विदेशों तक पहचान दिलाने वाले गौरव पद्मश्री से सम्मानित उस्ताद अनवर खां मांगणियार, अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा, टीवी अभिनेता नंदिश सिंह संधू सहित अन्य सितारें रिफ में शामिल होंगे. 

रिफ में अंतर्राष्ट्रीय, भारतीय और राजस्थानी सिनेमा के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार, गौरव पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ लेखक और थीम अवॉर्ड समेत कई पुरस्कार वितरित किए जाएंगे.