Jagran Film Festival: फिल्म फेस्टिवल में इस बार 102 भारतीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों का होगा प्रदर्शन

12वां जागरण फिल्म महोत्सव शुरू इस महोत्सव में पंकज कपूर, मनोज बाजपेयी, भूमि पेडनेकर, तापसी पन्नू, मुकेश छाबड़ा, सुधीर मिश्रा और राजपाल यादव जैसे दिग्गज कलाकार शामिल होंगे।

Jagran Film Festival: फिल्म फेस्टिवल में इस बार 102 भारतीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों का होगा प्रदर्शन

Ananya soch: Jagran Film Festival

अनन्य सोच। Jagran Film Festival: फिल्म महोत्सव जागरण फिल्म फेस्टिवल (जेएफएफ) का 12वां संस्करण नई दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में  उद्घाटन के साथ शुरू हुआ. 78 भाषाओं और 111 देशों से चयनित 292 फिल्मों का यह महोत्सव, सिनेमा की कला और विविधता का उत्सव मनाता है. महोत्सव में इस बार 102 भारतीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों का प्रदर्शन होगा, जिसमें किरण राव की ऑस्कर प्रविष्टि lapataa ladies film और marathi movie gypsy जैसी फिल्मों के साथ कई विश्व प्रीमियर और मास्टर क्लास शामिल हैं. दिल्ली से शुरू होकर यह महोत्सव 11 राज्यों और 18 शहरों में यात्रा करेगा और मुंबई में भव्य समापन होगा. 

इस महोत्सव में Pankaj Kapoor, Manoj Bajpayee, Bhumi Pednekar, Taapsee Pannu, Mukesh Chhabra, Sudhir Mishra and Rajpal Yadav जैसे दिग्गज कलाकार शामिल होंगे. टॉक शो, मास्टर क्लास और पैनल डिस्कशन के जरिए सिनेमा के विविध पहलुओं पर चर्चा की जाएगी. जागरण प्रकाशन समूह के अनुसार यह महोत्सव गुणवत्तापूर्ण सिनेमा को हर वर्ग तक पहुंचाने के अपने लक्ष्य पर अडिग है. 5 से 8 दिसंबर तक दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में इस महोत्सव का हिस्सा बनें और सिनेमा के इस अद्भुत सफर का आनंद लें.