film 'Meri Lajo Sarpanch: एक्ट्रेस कृतिका देसाई की फिल्म 'मेरी लाजो सरपंच' की स्क्रीनिंग 3 को
- टैलेंट के साथ ही लोकेशंस में भी दिखेगा गुलाबी नगरी - जयपुर की दृश सिने प्रोडक्शन के अंतर्गत हुआ है फिल्म का निर्माण
Ananya soch: film Meri Lajo Sarpanch
अनन्य सोच, जयपुर। film Meri Lajo Sarpanch: नारी सशक्तिकरण और शिक्षा जैसे मुद्दें पर रौशनी डालती फिल्म 'मेरी लाजो सरपंच' समाज में महिलाओं के स्तर को आइना दिखाती है. जयपुर में बनी ये फीचर फिल्म दृश सिने प्रोडक्शन द्वारा बनाई गई है. राजस्थान पर आधारित इस फिल्म की भव्य स्क्रीनिंग का रविवार को एमआई रोड स्थित जेम सिनेमा में आयोजन किया जाएगा. इस दौरान फिल्म की मुख्य किरदार और चर्चित टेलीविज़न व फिल्म अदाकारा कृतिका देसाई जयपुर में मौजूद होंगी. इस दौरान फिल्म स्क्रीनिंग में भव्यता जोड़ते हुए शहर के कई गणमान्य लोग जैसे राजस्थान सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन अर्चना शर्मा, पुलिस कमिश्नर आईपीएस बीजू जॉर्ज जोसेफ, आयुक्त महिला अधिकारिता आईएएस रेनू जयपाल समेत 600 बच्चियां एक साथ फिल्म का आनंद उठाएंगी. फिल्म से जुडी जानकारी देते हुए दृश सिने प्रोडक्शन से तपेश कोटिया ने बताया कि इस फिल्म में ना सिर्फ राजस्थान की कहानी को गड़ा गया है बल्कि फिल्म के कई किरदारों के लिए जयपुर और आस-पास के टैलेंट को जगह दी गई है.