आर जे अर्जुन 'रेडियो का एंटरटेनर' पुरस्कार से सम्मानित

Ananya soch: RJ Arun honoured with 'Radio Ka Entertainer' award
अनन्य सोच। प्रतिभा के धनी RJ अर्जुन को जयपुर के एक रिज़ॉर्ट में यंग स्टाइल आइकन अवार्ड्स (young style icon awards) की ओर से आयोजित Influencer Awards 2025 में "रेडियो का एंटरटेनर" पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह अवॉर्ड उनकी अनूठी ऑन-एयर मौजूदगी, क्रिएटिव कंटेंट और देशभर के श्रोताओं को प्रभावित करने के टैलेंट पर मिला. RJ अर्जुन ने कहा, “मैं इस सम्मान से बेहद अभिभूत और खुश हूँ. रेडियो हमेशा से मेरा जुनून रहा है और इस सफ़लता का श्रेय मैं अपने शानदार श्रोताओं और अपनी टीम के अटूट समर्थन को देता हूं.