Mega talent hunt of singers 'Swar Madhuri: जयपुर में आयोजित होगा सिंगर्स का मेगा टेलेंट हंट ‘स्वर माधुरी
Mega talent hunt of singers 'Swar Madhuri: भारत के प्रमुख साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन सम्पर्क क्राति परिवार और सीमा मिश्रा राजस्थान लोक संगीत- कला अकादमी के तत्वावधान में सिंगर्स का मेगा टेलेंट हंट का आयोजन करेगा.
Ananya soch: Mega talent hunt of singers 'Swar Madhuri
अनन्य सोच। Mega talent hunt of singers 'Swar Madhuri: प्रदेश के साधनारत गायक गायिकाओं के लिए खुशखबरी है. जयपुर में आगामी महीनों में देश का सबसे बड़ा ऑफ लाइन टेलेंट हंट ‘स्वर माधुरी’ (स्वर साधकों की खोज) आयोजित किया जाएगा. इसका आयोजन राजस्थान की मरु कोकिला सीमा मिश्रा द्वारा स्थापित सीमा मिश्रा राजस्थान लोक संगीत- कला अकादमी और साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन सम्पर्क क्रांति परिवार के तत्वावधान में किया जाएगा. स्वर माधुरी (स्वर साधकों की खोज) की आयोजक सीमा मिश्रा, आयोजन के परिकल्पनाकर्ता सम्पर्क क्रांति परिवार सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. प्रकाश छबलानी एवं सम्पर्क क्रांति परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव विनायक शर्मा ने बताया कि पूरे भारतवर्ष के स्वर साधकों की खोज के लिए आयोजित होने होने वाली अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता ’स्वर माधुरी’ एक ऐसा मंच है जो भारत की छुपी हुई गायन प्रतिभाओं को सशक्त और प्रभावशाली मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को स्वर्णाक्षरों में अंकित करवाएगा.
-तीन वर्गों में आयोजित होगी प्रतियोगिता
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य स्वर साधकों के इस महाकुंभ में मंथन से स्वर शिरोमणि की खोज करना है. यह कार्यक्रम तीन वर्गों बाल वर्ग ;किलकारी, 5 वर्ष से 15 वर्ष, तरुण वर्ग ;तरुणाई 16 से 25 वर्ष, युवा वर्ग में 26 वर्ष से अधिक के लिए चार विधाओं ’शास्त्रीय गायन, लोक गायन, तथा सुगम गायन के अनरिकॉर्डेड एवं रिकॉर्डेड’ में आयोजित किया जाएगा.
-विशेष वर्ग के स्वर साधकों को मिलेगा निःशुल्क प्रवेश
इस प्रतियोगिता में असाध्य रोग से ग्रसित ’थैलेसीमिया, कैंसर, एड्स, दिव्यांग, विधवा महिलाओं एवं ट्रांसजेंडर के लिए पंजीकरण निःशुल्क है उन्हें केवल नियमानुसार रजिस्ट्रेशन फार्म भरना होगा.
-12 विजेता और 12 उप विजेता होंगे पुरस्कृत
4 वर्ग में कुल 12 विजेताओं एवं 12 उपविजेताओं को नकद पुरस्कार , आकर्षक गिफ्ट, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे. साथ ही राजस्थान के वरिष्ठ स्थापित कलाकारों के साथ गरिमापूर्ण मंच पर गाने का अवसर तथा ऑडियो एल्बम में प्रमुखता के साथ स्थान भी दिया जाएगा.
-16 सितम्बर को होगी पोस्टर लांचिंग सैरेमनी
मेगा टेलेंट हंड ’स्वर माधुरी ;स्वर साधकों की खोज का आगाज 16 सितम्बर को जयपुर में सम्पर्क क्रांति परिवार के स्थापना दिवस (अभ्युदय महोत्सव) के अवसर पर इसके पोस्टर की लांचिंग के साथ होगा. जहां देश- प्रदेश के प्रभावशाली शख्सियत समारोह में उपस्थित रहेंगी.