Music deewane program: कलाकार प्रस्तुत करेंगे मोहम्मद रफी को समर्पित कार्यक्रम

Music deewane program: कलाकार प्रस्तुत करेंगे मोहम्मद रफी को समर्पित कार्यक्रम

Ananya soch: Music deewane program

अनन्य सोच। Music deewane program: शहर के चर्चित म्यूज़िक दीवाने ग्रुप की ओर से 22 दिसंबर को महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में ‘म्यूज़िक दीवाने -सीज़न 2’ की प्रस्तुति दी जाएगी.

इस मौके पर शहर के 7 सुपर सिंगर्स मोहम्मद रफी को समर्पित कार्यक्रम आसमान से आया फरिश्ता की प्रस्तुति देंगे. ये कार्यक्रम रफ़ी की जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम राजेश शर्मा , जय शर्मा और धर्मेंद्र छाबड़ा के संयोजन में शाम 6.00 बजे से प्रस्तुत किया जाएगा, इस दौरान ये कलाकार मोहम्मद रफी केे गाए 24 एकल और युगल गीतों की प्रस्तुति देंगे। इन गीतों में 9 वाद्य वादकों का लाईव ऑर्केस्ट्रा कलाकारों की संगत करेगा.

ये कलाकार देंगे प्रस्तुति

राजेश शर्मा, जय शर्मा, धर्मेन्द्र छाबड़ा, जया शर्मा, गीतिका चतुर्वेदी, ममता झा और नीलम शर्मा।