देश-विदेश के विशेषज्ञ जयपुर में करेंगे वेदों पर चर्चा

28-29 दिसंबर को संस्कृत यूनिवर्सिटी में होगा आयोजन

देश-विदेश के विशेषज्ञ जयपुर में करेंगे वेदों पर चर्चा

Ananya soch

अनन्य सोच। गुलाबी नगरी वेदों पर नवीन चर्चाओं की साक्षी बनेगी. क्योंकि शहर की गोपालपुरा बाईपास के पास स्थित संस्कृत यूनिवर्सिटी में देश-विदेश के स्पीकर्स वेदों पर सेशन लेंगे. इसके लिए 28-29 दिसंबर को यूनिवर्सिटी में विशेष 'जीवन्त वेद-विमर्श' (Living Veda Conference) श्रृंखला की संगोष्ठी आयोजित की जाएगी. कार्यक्रम का पोस्टर गुरुवार को लॉन्च किया गया, जिसमें निदेशक केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर कैंपस डॉ. सुदेश शर्मा, प्रबंध न्यासी साक्षी ट्रस्ट डॉ.रघुनाथ वी जहागीरदार, अध्यक्ष, श्रीअरविन्द सोसायटी कर्नाटक डॉ. अजीत सबनीस और अध्यक्ष श्रीअरविन्द सोसायटी राजस्थान आमोद कुमार शामिल थे.

30 विशेषज्ञे देश-विदेश से होंगे शामिल

सुदेश शर्मा ने बताया, कि दो दिनों में 30 विशेष शामिल होंगे. इसमें विदेशी एक्सपर्ट ऑन लाइन जुड़ेंगे, जिसमें यूएसए, बल्जियम और यूके के एक्सपर्ट शामिल होंगे. 

वहीं देश भर से आने वाले विशेषज्ञ लाइव सेशन लेंगे और वेदों की नवीन जानकारी देंगे। वे आपस में चर्चा भी करेंगे। शर्मा ने बताया, कि इससे पहले ये आयोजन बैंगलुरु में आयोजित किया गया था. ये दूसरा सीजन है, जिसके लिए जयपुर को चुना गया है. 

इसके लिए राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, श्रीअरविन्द सोसायटी व साक्षी ट्रस्ट तीनों एक मंच पर आए हैं और वेदों पर ये विशेष कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं.