स्टार प्लस के शो तू धड़कन मैं दिल के म्यूज़िक स्पेशल एपिसोड पर जानें क्या बोले सौरभ राज जैन!

Ananya soch: Star Plus' show Tu Dhadak Main Dil:
अनन्य सोच। Star Plus' show Tu Dhadak Main Dil news: स्टार प्लस का पॉपुलर शो 'तू धड़कन मैं दिल' इस बार दर्शकों के लिए एक खास एक घंटे का एपिसोड लेकर आ रहा है. इस एपिसोड में दिल को छू लेने वाली कहानी और सोज़ भरे म्यूज़िक का खूबसूरत मेल देखने को मिलेगा. खास बात ये है कि इस म्यूज़िकल कॉन्सर्ट में आदित्य नारायण दिल के साथ स्टेज पर होंगे, और साथ में नजर आएंगी कथा (कभी नीम नीम कभी शहद शहद) और अदिति उर्फ मून (झनक) भी.
रॉकस्टार राघव का किरदार निभा रहे सौरभ राज जैन ने इस स्पेशल एपिसोड को लेकर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, "‘तू धड़कन मैं दिल’ का ये स्पेशल एपिसोड मेरे लिए वाकई में यादगार और असरदार रहा। आदित्य नारायण के साथ स्टेज शेयर करना किसी ट्रीट से कम नहीं था. उनकी एनर्जी बहुत पॉजिटिव है और सेट पर वो एक मज़ेदार माहौल बना देते हैं.”सौरभ ने आगे कहा, “दिल, कथा और मून के साथ परफॉर्म करना इस अनुभव को और भी खास बना गया. हम सभी ने साथ में शूटिंग के दौरान खूब मस्ती की हंसी, म्यूज़िक और एक बहुत ही प्यारा आपसी रिश्ता बन गया था. मुझे लगता है कि दर्शकों को ये एपिसोड बहुत पसंद आएगा क्योंकि इसमें ढेर सारे मज़ेदार पल हैं, दिल को छू जाने वाले मोमेंट्स हैं और बेहतरीन म्यूज़िकल परफॉर्मेंस भी है.” सौरभ ने इस खास एपिसोड की भावनाओं को समेटते हुए कहा, “ये म्यूज़िक और साथ के जश्न का मौका है, और मैं बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं कि हर कोई इस म्यूज़िकल जर्नी का हिस्सा बने और हमारे साथ इस अनुभव को महसूस करे.” फैंस के लिए ये शाम जोश, एंटरटेनमेंट और इमोशंस से भरी होने वाली है. इस खास म्यूज़िकल एपिसोड को बिल्कुल मिस न करें! देखना न भूलें 'तू धड़कन मैं दिल' 6 जुलाई को शाम 6:30 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर.