धर्मेंद्र उपाध्याय को रीजनल सिनेमा का श्रेष्ठ निर्देशक  का अवार्ड

धर्मेंद्र उपाध्याय को रीजनल सिनेमा का श्रेष्ठ निर्देशक  का अवार्ड

Ananya soch: Dharmendra Upadhyay honored with Best Director in Regional Cinema

अनन्य सोच। पांच दिवसीय राजस्थान इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में रीजनल सिनेमा में धर्मेंद्र उपाध्याय श्रेष्ठ निर्देशक  से सम्मानित किया गया. राजस्थानी फीचर फ़िल्म “म्हारी बींदनी” के लिए लेखक  निर्देशक धर्मेंद्र उपाध्याय को ये श्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड दिया गया. राजस्थानी फ़िल्म “ म्हारी बींदनी” एक सोशल ड्रामा है, जिसमें शिक्षा के ज़रिए सामाजिक भेदभाव मिटाने की बात कही गई है. समारोह में राजस्थानी सिनेमा से जुड़े तमाम कलाकार और तकनीशियन के साथ महाराज गज सिंह जोधपुर, वरिष्ठ अभिनेता-निर्देशक अनंत महादेवन, अभिनेता करणवीर बोहरा, पद्मश्री अनवर खान, वरिष्ठ फ़िल्म समीक्षक अजीत राय, अभिनेता अरविंद वाघेला, अभिनेता अंशुमन झा उपस्थित रहे.