'Vanvas' movie promotion event: गदर मूवी के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा कि करौली हमारी माता और कुलदेवी है
अनिल शर्मा का जयपुर दौरा: 'वनवास' फिल्म को लेकर मीडिया से की खास बात गदर मूवी के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा कि करौली हमारी माता है और कुलदेवी है. इसके अलावा जयपुर के बारे में बताया की ये सिटी मेरे दिल के बहुत करीब है.
Ananya soch: 'Vanvas' movie
अनन्य सोच। 'Vanvas' movie promotion event: Zee Studios और अनिल शर्मा की आगामी पारिवारिक फिल्म 'वनवास' को लेकर फैंस में उत्साह देखने को बन रहा है. गदर और गदर 2 जैसी हिट फिल्मों के निर्देशक अनिल शर्मा इस बार दर्शकों को रिश्तों और पारिवारिक भावनाओं का एक नया अनुभव देने के लिए तैयार हैं. अब जबकि फिल्म को लेकर उम्मीदें बढ़ रही हैं, अनिल शर्मा ने हाल ही में जयपुर का दौरा किया और मीडिया से मुलाकात में फिल्म के विषय और किरदारों के बारे में अहम जानकारी दी. अनिल शर्मा की निर्देशन में बनी फिल्म 'वनवास' पारिवारिक रिश्तों और भावनाओं की गहरी यात्रा को दर्शकों तक पहुँचाएगी. गदर जैसी हिट फिल्मों के निर्देशक होने के नाते, अनिल शर्मा ने इस बार फिल्म के जरिए दर्शकों को एक नई तरह की कहानी देने का वादा किया है. फिल्म की कहानी में प्यार, रिश्तों के उतार-चढ़ाव, और परिवार की अहमियत को बखूबी दिखाया जाएगा, जो दर्शकों के दिलों को छूने वाली होगी. नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा स्टारर वनवास का लेखन, निर्माण और निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है. ज़ी स्टूडियोज़ इस फ़िल्म को दुनिया भर में रिलीज़ करेगा. यह क्रिसमस पर रिलीज़ होगी और 20 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में आएगी.