कार्यक्रम ‘गुनगुनाते पल’ में गूंजे बलीवुड गोल्डन एरा के दिलकश तराने
दर्शक संस्था की ओर से रविवार को आयोजित कार्यक्रम में 21 साधनारत गायक गायिकाओं ने दी एकल गीतों की प्रस्तुति
अनन्य सोच, जयपुर। दर्शक संस्था जयपुर की ओर से आयोजित की जा रही संगीत के कार्यक्रम की श्रंखला में इस बार ‘गुनगुनाते’ पल नामक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजक प्रोमिला राजीव ने बताया कि संगीत गुरू पं. राजीव भट्ट के निर्देशन में यह कार्यमक्रम रविवार शाम 6.30 बजे मालवीय नगर स्थित दर्शक कॉलेज ऑफ म्यूजिक एंड आर्ट्स के मुक्ताकाशी मंच पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में दर्शक कॉलेज ऑफ म्यूजिक एंड आर्ट्स के 21 साधनारत गायक गायिकाओं ने बॉलीवुड गोल्डन एरा के 21 गीतों की एकल प्रस्तुति से अपने हुनर का प्रदर्शन किया. इस मौके पर कलाकारों के आग्रह पर संगीत गुरु पंडित राजीव भट्ट ने आनंद फिल्म का गीत "कहीं दूर जब दिन ढल जाएं" सुनकर परिवेश को सुरमय कर दिया.
इन कलाकारों ने प्रस्तुत किये दिलकश तराने
वीणा, सुनीता, गायत्री, निधि, सौम्या, अरविंद, मंजू, जयंत, बिन्दु, सुरेंद्र, दीक्षांत, हर्षवर्धन, रमा, साधना, सुरभि, सुहानी, नंदिनी, सुनील, राघव, मोहित और गुरदीप ने प्रस्तुति दी
-इन कलाकारों ने की संगत
की बोर्ड पर कपिल बलोदिया, ढोलक पर पावन डांगी, गिटार पवन बलोदिया और आक्टापैड पर दुर्गेश बलोदिया ने संगत की