मनोज तिवारी ने फैंस के साथ गाया रिंक्यिा के पापा
सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023
अनन्य सोच, जयपुर।
सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 के पांचवें मुकाबले में भोजपुरी दबंगों ने चेन्नई राइनोज को स्टाइल में हराया। शनिवार को चेन्नई राइनोज बनाम भोजपुरी दबंगों के बीच एक रोमांचक मैच के साथ जयपुर में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 की शानदार शुरुआत हुई है।जयपुर में यह पहला मैच था जिसमें मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव "निरहुआ" के साथ-साथ भोजपुरी और तमिल फिल्म उद्योग के अन्य सितारों के साथ-साथ अभिनेत्रियाँ और प्रभावशाली लोग मौजूद थे और टीमों का उत्साहवर्धन कर रहे थे। इस जीत के साथ भोजपुरी दबंग 2 मैचों में 2 जीत के साथ CCL2023 की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। वहीं भोजपुरी दबंग के कप्तान मनोज तिवारी को उनके शानदार खेल की बदौलत मैन ऑफ दी मैच मिला। मैच खत्म होने के बाद मनोज तिवारी जब ड्रेसिंग रूम की तरफ आए तो, उस समय फैंस ने स्टेंड के पास आकर फोटो क्लिक करवाने की रिक्वेस्ट की। उनकी रिक्वेस्ट पर तिवारी फैंस के पास पहुंच गए। सभी के साथ उन्होंने फोटो क्लिक करवाई और हाथ मिलाया। इस दौरान सभी ने उनसे गाना रिंक्यिा के पापा गाने की रिक्वेस्ट की। तब उन्होंने फैंस के साथ मिलकर एसएमएस स्टेडियम के स्टेंड के पास रिंक्यिा के पापा की दो लाइन सुनाई।
दिनेश ने भोजपुरी अंदाज में अपनी टीम का थीम सॉन्ग भोजपुरिया दंबग, जब भरेला उमंग गाना सुनाया। राजस्थानी में भी उन्होंने पधारो म्हारे देश गीत सुनाकर अपने राजस्थान के प्रेम को बयां किया।