तेल की बढ़ी कीमतों में राहत तलाशते इलेक्ट्रिक वाहन

पिछले दो साल में जयपुर में हुए 59 हजार ई-वाहन रजिस्टर्ड

तेल की बढ़ी कीमतों में राहत तलाशते इलेक्ट्रिक वाहन

@ऋषिराज जोशी

अनन्य सोच, जयपुर। तेल की बढ़ती कीमतों के चलते शहरवासियों का क्रेज अब इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. बाजार में अब साइकिल से लेकर लग्जरी चौपहिया वाहन भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में आ चुके हैं. जयपुर में एक अप्रैल, 2021 से 31 मार्च, 2023 की बात की जाए तो लगभग 59 हजार इलेक्ट्रिक वाहनों का परिवहन विभाग में रजिस्ट्रेशन हुआ है. डीजल की बढ़ती कीमत और सरकार के सब्सीडी देने के चलते भी अब लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने लगे हैं. वहीं यदि वाणिज्यिक वाहनों की बात की जाए तो शहर में 31 हजार से अधिक सवारी और मालवाहक ई-रिक्शा संचालित हो रहे हैं.प्रदूषण को देखते हुए रोडवेज और जेसीटीएसएल प्रशासन भी ई- बस लाने की तैयारी कर रहा है. वहीं प्रदेश में करीब 10 ई-बसों का पंजीकरण हुआ है.

ई-साइकिल का पंजीकरण नहीं- 
वैसे तो परिवहन विभाग में दुपहिया, तिपहिया और चौपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों का पंजीकरण किया जाता है, लेकिन इससे ई-साइकिल को दूर रखा गया है. शहर मैं 20 हजार रुपए से लेकर 55 हजार रुपए तक की ई-साइकिल मौजूद हैं. इन्हें इलेक्ट्रिक और मैन्युअल दोनों तरीके से एक साथ भी चलाया जा सकता है. जयपुर में अभी चार्जिंग स्टेशन नहीं खुले है। यदि यह स्टेशन चालू हो जाएंगे, तो ई व्हीकल के वाहनों में बढ़ोतरी होगी.

इनका कहना है...
जयपुर शहर में अब इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज बढ़ने लगा है। पिछले दो साल में करीब 59 हजार से अधिक ई-वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। इनसे प्रदूषण कम होता है।

-डॉ. वीरेन्द्र सिंह, जयपुर आरटीओ-प्रथम