राजस्थान में विमन एंटरप्रेन्योर्स के लिए ईको सिस्टम डवलपमेंट पर रहेगा फोकस : डॉ. अलका गौड़
नेटवर्किंग, अपस्केलिंग और सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए विमन एंटरप्रेन्योर्स के लिए फोर्टी विमन विंग बनेगा विकास का मंच
Ananya soch:
अनन्य सोच। महिलाएं आज हर क्षेत्र में कामयाब हैं और अपनी क्षमताओं का वे बखूबी प्रदर्शन कर भी रही हैं, लेकिन राजस्थान में विमन एंटरप्रेन्योर्स के लिए ईको सिस्टम डवलप किए जाने की सख्त जरूरत है. इसे विकसित करने पर फोर्टी विमन विंग का पूरा फोकस रहेगा. बिजनेस और स्टार्टअप कम्यूनिटी के बीच नेटवर्किंग, अपस्केलिंग और सिंगल विंडो सिस्टम बनाकर ही फोर्टी विमन विंग महिला उद्यमियों के लिए विकास का मंच तैयार करेगा. यह कहना है फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) (Federation of Rajasthan Trade and Industry) की महिला इकाई फोर्टी विमन विंग की नवनियुक्त प्रेसिडेंट डॉ. अलका गौड़ का. राजस्थान के टू और थ्री टियर सिटीज तक संगठन का विस्तार कर अधिक से अधिक विमन एंटरप्रेन्योर्स को जोड़कर आगे बढ़ाने में कार्यरत डॉ. अलका गौड़ राज्य के कल्चर, हैरिटेज, टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी और लोक परंपराओं को ग्लोबल एक्सपोजर देने का लक्ष्य रखती हैं.
हैल्थकेयर एवं समाजसेवा क्षेत्र से जुड़ी फोर्टी विमन विंग की प्रेसिडेंट डॉ. अलका गौड ने कहा कि महिला उद्यमियों के लिए बिजनेस इकोसिस्टम विकसित करने पर उनका विशेष फोकस रहेगा. सरकार की नीतियों से महिला उद्यमियों को अवगत कराने के लिए अलग-अलग वर्टिकल में नेटवर्किंग की जाएगी एवं महिला उद्यमियों के लिए विभिन्न विभागों में सिंगल विंडो सिस्टम स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा. उनके अनुसार प्रदेश में विलेज इको टूरिज्म क्षेत्र में बड़ी कारोबारी संभावनाएं मौजूद हैं और इस क्षेत्र में महिला उद्यमियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए सरकार के साथ संवाद स्थापित किया जाएगा. आगामी कार्यकाल में महिला उद्यमियों को सरकार की नीतियों से अवगत कराने के लिए नियमित रूप से संवाद सत्र आयोजित करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि फोर्टी वूमेन विंग में कोर कमेटी मेंबर्स के तौर पर 261 विमन एंटरप्रेन्योर्स जुड़ी हुई हैं और सामान्य सदस्य के तौर पर 40,000 महिलाएं जुड़ी हुई हैं. उनका प्रयास रहेगा कि उनके एक वर्ष के कार्यकाल में अधिक से अधिक महिलाओं को फोर्टी वूमेन विंग के साथ जोड़ा जाए. उन्होंने राजस्थान के अन्य क्षेत्रों में फोर्टी वूमेन विंग की उपस्थिति बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए महिला उद्यमियों के साथ संवाद स्थापित करने, ट्रेड शो आयोजित करने, जयपुर आर्टिस्ट फेस्टिवल के माध्यम से राजस्थान के कलाकारों को सशक्त करने, फाइनेंस, मीडिया मैनजमेंट और लीगल अवेयरनेस जैसे विषयों पर महिलाओं को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम आयोजित करने जैसे कार्यों के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई है. वे कहती हैं कि दूरस्थ क्षेत्रों की महिला उद्यमियों के डिजिटलाइजेशन, वेबसाइट के माध्यम से सपोर्ट सिस्टम, सरकार से विमन एंटरप्रेन्योर्स के लिए अलग से विंडो क्लियरेंस बनवाने पर जोर दिया जाएगा.