National Handloom day: नेशनल हैण्डलूम वीक -2023: वसुधैव कुटुम्बकम् की थीम पर हुआ फैशन शो
Ananya soch: National Handloom day
National Handloom Week-2023
अनन्य सोच, जयपुर। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की ओर से आयोजित हो रहे पांच दिवसीय नेशनल हैण्डलूम वीक-2023 (National Handloom Week-2023) के तहत राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (Rajasthan international center) में वसुधैव कुटुम्बकम् थीम पर फैशन शो का आयोजन हुआ. National Handloom day के तहत हुए फैशन शो में राजसिको एवं आरईपीसी चैयरमेन राजीव अरोड़ा (rajiv arora) मुख्य अतिथि रहे. बुनकर, हथकरघा एवं खादी उत्पादों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित हुए show में 30 मॉडल्स ने विभिन्न संग्रह जैसे दाबू ब्लॉक प्रिंटिंग, टाई डाई, कोटा डोरिया, जामदानी, गोटा पत्ती वर्क, मिरर वर्क, कलमकारी, लहरिया, स्वदेशी देहाती फाइबर और प्राकृतिक रूप से हाथ की कढ़ाई से रंगे कपड़े एवं अन्य महत्वपूर्ण शिल्प कलाओं से तैयार परिधानों को showcase किया. Fashion show के आयोजन पर मुख्य अतिथि राजीव अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ashok gahalot) के विजन के अनुरूप प्रदेश के बुनकर, हथकरघा एवं खादी उत्पाद निर्माताओं को राज्य सरकार द्वारा मदद दी जा रही है. हैण्डलूम वीक ( Handloom Week) के आयोजन से बुनकर, खादी, हथकरघा कारीगरों को अपने उत्पादों की राष्ट्रीय एवं वैश्विक पहचान बनाने एवं स्थाई बाजार हासिल करने में मदद मिलेगी.
फैशन शो में आयोजन में प्रमुख रूप से आईआईसीडी जयपुर, लेडी बैमफोर्ड फाउंडेशन, नीला हाउस , विभिन्न डिजाइनर, एनजीओ का सहयोग व समन्वय रहा. इसके साथ आयोजन में एमेटी यूनिवर्सिटी, पर्ल एकेडमी, आईआईएस यूनिवर्सिटी भी प्रतिभागी के तौर पर शामिल रहे.