नाईट मार्किट 'लेबल्स गॉन वाइल्ड' में दिखे शहर के रॉ और लोकल टैलेंट
इंटरनेशनल संगीत व सजावट रहा कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण - 24 और 25 मार्च को आयोजित हो रहा है लाइफस्टाइल फैशन महोत्सव
अनन्य सोच, जयपुर। रियूज और रीसाइकिल की सोच के साथ मंदिरों से निकलने वाले फूलों और पत्तियों के कचरे को इस्तेमाल कर इनके प्राकृतिक रंगों से कपड़ों को डाई कर स्टाइलिश और खूबसूरत परिधान देखने को मिले।
कुछ ऐसा ही नजारा था 24 और 25 मार्च को हो रहे 2 दिवसीय लाइफस्टाइल एंड फैशन महोत्सव 'लेबल्स गॉन वाइल्ड' के भव्य आरम्भ का। हवा सड़क स्थित होटल हिलटन में आयोजित हुई इस नाईट शॉपिंग मार्किट में लगभग 55 से ज्यादा होम ग्रोन ब्रांड्स का जलसा लगा दिखा। जहां होम डेकॉर, ज्वेलरी, क्लोदिंग और फैशन के कई रॉ और लोकल ब्रांड्स को एक ही छत के नीचे शोकेस किया गया। इस दौरान लेबल्स गॉन वाइल्ड की फाउंडर्स पारुल चौपडा और अक्षी गांधी ने बताया कि इस एग्जीबिशन का मुख्य उद्देश्य जयपुर के लोकल ब्रांड्स और उभरते टैलेंट को जगह देना है। हम दोनों ही भारत के बाहर रहते हुए नाईट मार्किट को शहर में काफी मिस करते थे ऐसे में हमने जयपुर में इस कल्चर को प्रमोट करने की कोशिश की है। जहां सभी जॉब और बिज़नेस करने वाले लोग अपने काम से फ्री होकर रात को शॉपिंग का आनंद ले सकते है। कार्यक्रम के दौरान सबसे खास था संगीत और सजावट, जहां इंटरनेशनल स्टाइल में इस उत्सव का आनंद लिया गया।