National Book Lovers Day: इस दिन मनाया जाएगा नेशनल बुक लवर्स डे
National Book Lovers Day 2023 इस बुधवार 9 अगस्त को मनाया जाएगा. National book day in india में इस बुधवार को मनाते हुए नज़र आएंगे. कई बुक लवर्स का मानना है कि किताब पढऩा जिंदगी को आसानी से जीने में सहयोग देता है. पहले स्टेशन के बुक स्टालों पर book lovers की भीड़ हुआ करती थी, पुस्तकें सफर की साथी होती थीं. लेकिन अब स्मार्ट फोन आने के बाद इसमें कमी आई है. स्टालों पर भी कुछ ही book lovers ही पुस्तकें खरीदने पहुंचते हैं. स्टाल की संख्या भी कम हो गई हैं.
Avinash parasar
Ananya soch: National Book Lovers Day
अनन्य सोच। पिछले 10-15 सालों में लोगों का किताबों से रिश्ता टूट सा गया है. पहले जहां लोग फ्री समय में किताबें पढ़ना पसन्द करते थे. वहीं अब लोग मोबाइल से चिपके हुए नज़र आते है. ये कहना गलत नहीं होगा कि समय के साथ किताब और पाठकों का रिश्ता कमजोर हुआ है, जिसका कारण आप मोबाइल और इंटरनेट (internet) को मान सकते हो. अब लगभग सभी किताबें internet पर मौजूद होने की वजह से लोगों ने इसे यही पढ़ना शुरू कर दिया है. कुछ लोगों का मानना हैं कि विभिन्न विषयों से जुड़ी जानकारियां अब नेट पर आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं. कई बुक लवर्स का मानना है कि किताब पढऩा जिंदगी को आसानी से जीने में सहयोग देता है. पहले स्टेशन के बुक स्टालों पर book lovers की भीड़ हुआ करती थी, पुस्तकें सफर की साथी होती थीं. लेकिन अब स्मार्ट फोन (smartphone) आने के बाद इसमें कमी आई है. स्टालों पर भी कुछ ही book lovers ही पुस्तकें खरीदने पहुंचते हैं. स्टाल की संख्या भी कम हो गई हैं.
-National book day in india - 9 August
-पहले और अब में फर्क
Book lovers पवन शर्मा ने बताया कि किताबें मनोरंजन का साधन, ज्ञान, सूचनात्मक भूमिका और कहानी का सार हुआ करती थी, लेकिन अब मात्र कृत्रिम मात्र रह गई है. जहां पहले के दौर में हिंदी साहित्यक पर जोर दिया जाता था. अब अंग्रेजी (english) पुस्तकों का चलन बड़ा है. लेकिन फिर भी लोग हिंदी भाषा की book पढ़ना पसन्द करते हैं. आज national Book day के जरिए लोगों में book के प्रति craze जगाने का सबसे बेस्ट माध्यम है.
-National Book Lovers Day's history
9 अगस्त को नेशनल बुक लवर्स डे मनाया जाता है. हर साल 9 अगस्त को National Book Lovers Day के दिन book lovers को पढ़ने और साहित्य का जश्न मनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है. लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अपने मोबाइल (mobile) को दूर रख पढ़ने के लिए एक किताब चुनें. National Book Lovers Day का क्रेज़ काफी है.