Teej Festival: टांक विमेंस ग्रुप ने घूमर-लहरियां सहित कई गीतों पर झूमी
Teej Festival: कार्यक्रम में महिलाओं ने एक से बढ़कर एक सुंदर प्रस्तुतियां दी
Ananya soch: Teej Festival
अनन्य सोच। Sinjra Festival : राजधानी जयपुर में मंगलवार को जवाहर सर्किल टांक विमेंस महिलाओं द्वारा सिंजरा उत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस कार्यक्रम में महिलाओं ने खूब जमकर मौज मस्ती की और तीज त्योहार का महत्व बताया. साथ ही महिलाओं ने ग्रुप में घूमर,लहरिया सहित कई गीतों में सामूहिक और नूपुर टांक नई दुलहन का सिंजारा भी बनाया गया, जिसमें सभी महिलाओं ने दुलहन का सिंजारा भरा गया. विमेंस ने ढोलक कर घूमर नृत्य भी किया. मंजुला टांक ने बताया तीज त्योहार आम जन में प्रेम ,प्यार,सद्भावना और भाईचारा के रंग भरते है.
अंजना टांक,ममता,रश्मि,कोमल,आस्था,शालू,मुस्कान,शिप्रा,अनुष्का, प्रियंका टांक भी तीज त्यौहार का पर्व बनाया. यह हमारे देश की सभ्यता संस्कृति पंरपराओं और मानवीय मूल्यों के परिचायक है. हमारी संस्कृति और सभ्यता की विरासत है. इस कार्यक्रम में महिलाओं ने झूला झूलते हुए तीज व सावन के गीत गाए. महिलाओं ने कार्यक्रम में मेहंदी भी लगाई। इस दौरान झूलों में झूलकर सावनी गीत गाए गए. कार्यक्रम के दौरान युवा महिलाएं सावन के गीतों पर जमकर थिरकीं. खेल-खेल में प्रतिभागियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया.