विश्व कल्याण के लिए किया 41796 गायत्री मंत्र का जप

विश्व कल्याण के लिए किया 41796 गायत्री मंत्र का जप

Ananya soch: 41796 Gayatri Mantras chanted for world welfare

अनन्य सोच। किरण पथ मानसरोवर स्थित श्री वेदमाता गायत्री वेदना निवारण केन्द्र (Shri Vedmata Gayatri Pain Relief Center) के साधना कक्ष में लोक कल्याण और विश्व कल्याण की भावना से सामूहिक जप का आयोजन किया गया. इस मौके पर 33 साधकों ने 41796 गायत्री मंत्र का जप किया. प्रारंभ में मां गायत्री का पूजन किया गया.