कलाकृतियों में दिखी प्रदेश की संस्कृति की झलक, दिखाया समाज को आईना

राज्य स्तरीय युवा प्रोत्साहन कला शिविर संपन्न

कलाकृतियों में दिखी प्रदेश की संस्कृति की झलक, दिखाया समाज को आईना

अनन्य सोच,जयपुर। राजस्थान ललित कला अकादमी के राज्य स्तरीय युवा प्रोत्साहन कला शिविर बुधवार को संपन्न हुआ। अकादमी अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास की अध्यक्षता में हुए समापन समारोह में मुख्य अतिथि समाज सेवी राहुल बल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय के सचिव रामि करवां, युवा बोर्ड उपाध्यक्ष सुशील पारीक अन्य अतिथिगणों ने सभी कलाकारों की क्रिएटिविटी की प्रशंख की।

इन तीन दिवसीय कैंप में चित्रकार रानुराज की कलाकृतियां अद्भुत विरासत पर आधारित रही, जो विकास के नाम पर दिन-ब-दिन फीकी पड़ती जा रही है। वे कलाकृतियों समाज का आईना दिखाती हुई नजर आई। कलाकृति में संपूर्णता और अधूरी अमूर्त शैली को दर्शाने वाला काला पक्ष दर्शाता है कि हम अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली विरासत के प्रति कितने लापरवाह हैं, जो हमारी संस्कृति से संबंधित है।

वहीं कलाकार कृष्ण कुमार कुंडारा की पेंटिंग में ऊर्जावान, प्रखर और प्रभावशाली प्रवाह से सरपट दौड़ते घोड़े का चित्रण देखने को मिला, जो आपकी शैली को प्रतिबिंबित करती है।

कैंप संयोजक अमित हरित ने बताया कि कार्यक्रम में आर्ट कैंप में बने चित्रों की प्रदर्शनी हुई, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथियों ने कैनवास पर अपने शुभकामना चित्र बनाकर किया। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागी कलाकारों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। अकादमी सचिव डॉ. रजनीश हर्ष ने सभी को धन्यवाद दिया।