Maharaja Sawai Bhawani Singh School's Annual Function: “साहस और विजय की कहानियाँ” ने मोहा मन

Maharaja Sawai Bhawani Singh School's Annual Function:  “साहस और विजय की कहानियाँ” ने मोहा मन

Ananya soch: Maharaja Sawai Bhawani Singh School's Annual Function

अनन्य सोच। Maharaja Sawai Bhawani Singh School का Annual Function“साहस और विजय की कहानियाँ” बिड़ला ऑडिटोरियम में भव्यता से आयोजित हुआ. विद्यार्थियों ने नाट्य और नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से साहस, धैर्य और संकल्प की प्रेरक झलक पेश की. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना से हुआ, जिसके बाद विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई. 

मुख्य अतिथि राजकुमारी गौरवी कुमारी  ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन और विद्यालय की शिक्षा पद्धति की सराहना की. उन्होंने कहा कि विद्यालय समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. विद्यालय द्वारा सामुदायिक सेवा, “ईच वन टीच वन” और डोनेशन ड्राइव जैसी पहलें प्रेरणादायी हैं. कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल श्रीमती वैदेही सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया. यह आयोजन विद्यार्थियों की प्रतिभा, अनुशासन और विद्यालय की उत्कृष्टता का प्रतीक रहा.