शहर के सिंगर मुकेश पारीक ने जाने कहा गए वो दिन.. की प्रस्तुति से लूटी महफ़िल

शहर के सिंगर मुकेश पारीक ने जाने कहा गए वो दिन.. की प्रस्तुति से लूटी महफ़िल

Ananya soch: Jaane Kaha Gaye Woh Din song

अनन्य सोच। अल्बर्ट हॉल पर शनिवार को 11 बजे शुरू हुए शुरू हुए नॉन स्टॉप 30 घंटों की म्यूजिक मैराथन रविवार शाम 7 बजे समापन की जाएगी. इस रोटरी क्लब जयपुर क्राउन और रोटरी क्लब जयपुर उड़ान के संगीतमय सुरमाला 'आवारा हूं' कार्यक्रम में बॉलीवुड के शो-मैन राज कपूर के 100वें जन्मदिन पर उनको ट्रिब्यूट देते हुए उनकी फिल्मों के मशहूर तरानों को पूरा शहर गुनगुनाता दिखा. इस कार्यक्रम में आज सुबह 8 बजे शहर के सिंगर मुकेश पारीक ने जाने कहा गए वो दिन.. (Jaane Kaha Gaye Woh Din song) और तुम अगर मुझको न चाहो तो कोई बात नही...गीत प्रस्तुत कर  ठंड के माहौल में संगीत की मिठी महक छोड़ सभी की वाह वाही लूटी. मुकेश पारीक ने बताया कि बॉलीवुड के शो-मैन राज कपूर के 100वें जन्मदिन पर उनको ट्रिब्यूट देने का मौका मिलना मेरे लिए बहुत खुशनसीबी की बात है.