शहर के सिंगर मुकेश पारीक ने जाने कहा गए वो दिन.. की प्रस्तुति से लूटी महफ़िल
Ananya soch: Jaane Kaha Gaye Woh Din song
अनन्य सोच। अल्बर्ट हॉल पर शनिवार को 11 बजे शुरू हुए शुरू हुए नॉन स्टॉप 30 घंटों की म्यूजिक मैराथन रविवार शाम 7 बजे समापन की जाएगी. इस रोटरी क्लब जयपुर क्राउन और रोटरी क्लब जयपुर उड़ान के संगीतमय सुरमाला 'आवारा हूं' कार्यक्रम में बॉलीवुड के शो-मैन राज कपूर के 100वें जन्मदिन पर उनको ट्रिब्यूट देते हुए उनकी फिल्मों के मशहूर तरानों को पूरा शहर गुनगुनाता दिखा. इस कार्यक्रम में आज सुबह 8 बजे शहर के सिंगर मुकेश पारीक ने जाने कहा गए वो दिन.. (Jaane Kaha Gaye Woh Din song) और तुम अगर मुझको न चाहो तो कोई बात नही...गीत प्रस्तुत कर ठंड के माहौल में संगीत की मिठी महक छोड़ सभी की वाह वाही लूटी. मुकेश पारीक ने बताया कि बॉलीवुड के शो-मैन राज कपूर के 100वें जन्मदिन पर उनको ट्रिब्यूट देने का मौका मिलना मेरे लिए बहुत खुशनसीबी की बात है.