Heritage Kids Fashion Show: हेरिटेज किड्स फैशन शो के बच्चों ने सेलिब्रेट किया क्रिसमस डे

Heritage Kids Fashion Show: हेरिटेज किड्स फैशन शो के बच्चों ने सेलिब्रेट किया क्रिसमस डे

Ananya soch: Heritage Kids Fashion Show

अनन्य सोच। Heritage Kids Fashion Show: हेरिटेज किड्स फैशन शो के बच्चों ने बुधवार को क्रिसमस सेलिब्रेशन बाइस गोदाम स्थित वेदरूप सैलून में किया. शो संयोजक अर्चना बैराठी ने बताया कि इस दौरान करीब 20 बच्चों ने जमकर डांस व केक कर इस दिन को स्पेशल बनाया. इस दौरान ब्यूटी एक्सपर्ट डॉ. आरती जैन, कोरियोग्राफर अलका श्रीवास्तव, चाइल्ड एक्टर अर्विक बैराठी, सेलेब्रिटी फोटोग्राफर देशराज सिंह सहित अन्य मौजूद थे. गौरतलब है कि Ananya soch ngo का ये शो पांच जनवरी को अजमेर रोड स्थित अमर पैलेस में आयोजित होगा. उससे पहले बच्चों की ग्रूमिंग सेशन होंगे. 

ये मॉडल्स रहे उपस्थित

 भूमिका, विवान सैनी, द्रव्य जैन, मनय संचेती, रोजी बानो सहित अन्य मौजूद थे.