Web series IC 814 in controversy: वेब सीरीज IC 814 विवादों में, नेटफ्लिक्स कंटेंट प्रमुख को किया तलब
अर्चना बैराठी।
Ananya soch: Web series IC 814 in controversy
अनन्य सोच। IC 814 Controversy: वेब सीरीज 'IC 814' विवादों में फंस गई है. इसके लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स के कार्यकारी को मंगलवार को उसके सामने पेश होने का निर्देश दिया. नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को दिल्ली में पेश होने के निर्देश दिए गए हैं. उन्हें वेब सीरीज 'IC 814' में आतंकियों के नाम को लेकर छिड़े विवाद के बीच तलब किया गया है. विजय वर्मा की ये वेब सीरीज true incident पर पर आधारित है. इसमें दिखाए गए आतंकियों के नाम को लेकर काफी विवाद खड़ा हो गया है. शो में इनके निक-नेम हैं- बर्गर, चीफ, शंकर और भोला है. डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने इस वेब सीरीज को डायरेक्ट किया है. इसमें 25 साल पुरानी घटना के बारे में दिखाया गया है, जिसमें नेपाल के काठमांडू से एक पैसेंजर से भरा प्लेन उड़ता है और करीब सात दिनों के बाद दिल्ली उतरता है। इस वेब सीरीज की कहानी कंधार हाइजैक को दिखाती है, जिसमें करीब 175 सवार लोगों की जिंदगी दाव पर लगी होती है. शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से स्ट्रीम किया गया है. इसमें दिखाए गए आतंकियों के निक नेम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. शो में इनके निक-नेम बर्गर, चीफ, शंकर और भोला दिखाए गए हैं विवादों के बाद अब नेटफ्लिक्स कंटेंट हेड को तलब किया गया है.
नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को दिल्ली में पेश होने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें वेब सीरीज 'IC 814' में आतंकियों के नाम को लेकर छिड़े विवाद के बीच तलब किया गया है।