Sikar road accident: सीकर रोड पर डंपर का कहर — जयपुर में भीषण सड़क हादसे में 13 की मौत, कई घायल

जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र के सीकर रोड लोहामंडी इलाके में सोमवार दोपहर करीब एक बजे एक बेकाबू डंपर ने करीब 15 वाहनों को रौंद दिया. भीषण टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. हादसे के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुलिस व राहत दल मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटे है.

Sikar road accident: सीकर रोड पर डंपर का कहर — जयपुर में भीषण सड़क हादसे में 13 की मौत, कई घायल

Ananya soch: Dumper wreaks havoc on Sikar Road – Six killed, several injured in horrific road accident in Jaipur

अनन्य सोच। Sikar road accident:  राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार को सीकर रोड पर एक बेकाबू डंपर ने कहर बरपा दिया. अनियंत्रित डंपर ने कई बाइकों और कारों को टक्कर मार दी, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे के बाद डंपर एक कार पर पलट गया, जिससे वाहनों के परखच्चे उड़ गए. शुरुआती सूचना के अनुसार इस दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. 

घटना की जानकारी मिलते ही सिविल डिफेंस टीम, पुलिस और राहतकर्मी मौके पर पहुंचे. घायलों को एम्बुलेंस से एसएमएस अस्पताल भेजा गया है, जहां इमरजेंसी को अलर्ट पर रखा गया है. डॉक्टरों व अन्य मेडिकल स्टाफ को तत्काल ड्यूटी पर बुलाया गया. 

सूत्रों के अनुसार, डंपर चालक नशे की हालत में था और नियंत्रण खो बैठा। जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी और पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी घायलों का हाल जानने के लिए एसएमएस अस्पताल पहुंच सकते हैं. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.