Bollywood singer Ritu Pathak: इग्नाइट नाइट में होगा बॉलीवुड सिंगर्स का धमाल, जलेबी बाई फेम बॉलीवुड सिंगर ऋतु पाठक देंगी प्रस्तुति

Bollywood singer Ritu Pathak: इग्नाइट नाइट में होगा बॉलीवुड सिंगर्स का धमाल, जलेबी बाई फेम बॉलीवुड सिंगर ऋतु पाठक देंगी प्रस्तुति

Ananya soch: Bollywood singer Ritu Pathak

अनन्य सोच। Bollywood singers will perform in Ignite Night:  पिंकसिटी में न्यू ईयर के आगमन के लिए प्री सेलिब्रेशन का आगाज होने जा रहा है. इसी कड़ी में सुरों की मल्लिका और जलैबी बाई गाना फेम सिंगर ऋतु पाठक की इग्नाइट नाइट का आयोजन इस रविवार को रात 8 बजे से होगा. जयपुर के न्यू आतिश मार्केट स्थित इग्नाइट क्लब में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को भव्य बनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

इसमें ऋतु पाठक के साथ बॉलीवुड सिंगर अपनी आवाज का जलवा बिखेरेंगे. बॉलीवुड सिंगर कुमार दीपक इस लाइव कॉन्सर्ट में अपनी प्रस्तुति देंगे. इग्नाइट क्लब के प्रमुख राजकुमार झाझरिया ने बताया कि हमारा मकसद पिंकसिटी के यूथ को प्री न्यू ईयर सेलिब्रेशन का लुत्फ देना है, जहां बॉलीवुड सिंगर्स के गानों पर दमदमाती डिस्को लाइट्स के बीच डांस और मस्ती का जलवा एक साथ देखने को मिलेगा.

सिंगर ऋतु पाठक ने अल्लाह दुहाई है, जलेबी बाई जैसे गानों में अपनी आवाज दी है. उन्होंने कई प्रमुख संगीतकारों, जैसे शंकर-एहसान-लॉय, साजिद-वाजिद और आनंद राज आनंद के साथ कई गाने रिकॉर्ड किए हैं. झाझरिया ने बताया कि सिंगर ऋतु पाठक ने फिल्म हाउसफुल के लिए वॉल्यूम कम कर, पापा जग जाएगा गाने के लिए चुना. उसके बाद, उन्होंने संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती के साथ मिलकर फिल्म थैंक यू का गाना रजिया गुंडो में फंस गई और हैलो डार्लिंग और एक्शन रिप्ले के अन्य गाने गाए. उन्होंने आनंद राज आनंद के साथ मिलकर फिल्म डबल धमाल के लिए जलेबी बाई गाने पर काम किया, जो आज तक उनके सबसे लोकप्रिय गानों में से एक है. पाठक ने कई मौकों पर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के लिए पार्श्व गायन किया है, जैसे कि आर. राजकुमार की फिल्म गंदी बात के गीत में उन्होंने अपनी दमदार प्रजेंस दर्ज कराई.