Quiz Show Kaun Banega Crorepati: जयपुर के आशीष शर्मा पहुंचे KBC की हॉट सीट

Quiz Show Kaun Banega Crorepati: जयपुर के आशीष शर्मा पहुंचे KBC की हॉट सीट

Ananya soch: Ashish Sharma from Jaipur reached the hot seat of KBC

अनन्य सोच। शहर के निवासी एवं मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थापित आशीष शर्मा ने देश के सबसे बड़े क्विज Quiz Show Kaun Banega Crorepati के 17वें संस्करण में महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर जयपुर का गौरव बढ़ाया. सरकारी सेवा के साथ-साथ शर्मा एक कलाकार और समाजसेवी भी हैं. उन्होंने हिट-3तेरी बातों में उलझा जिया और अक्टूबर में रिलीज होने वाली सन्नी संस्कारी की तुलसी कुमारी जैसी फिल्मों में अभिनय किया है. शो के दौरान उन्होंने बिग बी से फिल्मों और समाज सेवा पर चर्चा कर दर्शकों का मन मोह लिया. उनका एपिसोड 25 और 26 सितम्बर 2025 को प्रसारित हुआ.