रवींद्र मंच पर मेलोडी गानों के कार्यक्रम में दी 30 कलाकारों ने प्रस्तुति

अनन्य सोच, जयपुर। रवींद्र मंच सभागार में प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर इनकम टेक्स रोली अग्रवाल ने इममोरटल मैलोडीज कार्यक्रम में पुरकशिश आवाज में गोरे गोरे बांके छोरे, कभी मेरी गली आया करो.... जैसे गीत सुनाकर टैलेंट जाहिर किया। अग्रवाल ने दूसरी प्रस्तुति तदबीर से बिगड़ी हुई तकदीर बना दे... की प्रस्तुति से वाहवाही लूटी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसीएस डॉ. सुबोध अग्रवाल व अतिथि डॉ. करण सिंह यादव, भूपेन्द्र सिंह आदि थे।
ऐसे में जयपुर के प्राचीन रंगमंच पर जब मेलोडी गूंजी तो हर कोई गोलडन ऐरा में डूब गया। साथ ही संगीत के जानकारों ने पार्श्व संगीत और फिल्म जगत के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। प्रोग्राम में आयोजकों ने दर्शकों को नयापन देने के लिए गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर पर आधारित नए-पुराने गीतों का चयन किया। साथ ही रोचकता लाने के लिए गानों के दृश्यों को मंच पर प्रस्तुति दी गई। 
इससे संगीत प्रेमियों को गीतों की शाम में डूबने में आसानी रही और उन्होंने इसे अनूठे अंदाज में एंजॉय किया। दर्शकों ने कलाकारों का गर्मजोशी से वेलकम और उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में करीब 30 कलाकारों ने लोगों को लुभाया। उन्होंने सुरीले गानों के मुखड़ों व अंतरों को इस प्रकार सजाकर पेश किया, कि हर कोई रोमांचित हो उठा।