Collage of Kilkari: एंटीक म्यूजियम ऑब्जर्वेशन और पैरेंट्स सेशन होंगे खास
Ananya soch: Collage of Kilkari
अनन्य सोच। Collage of Kilkari: 17वीं कोलाज ऑफ किलकारी बाल नाट्य और किशोर रंग कार्यशाला (Children's Drama and Teenage Theatre Workshop) में इस बार एंटीक म्यूजियम ऑब्जेंशन और पैरेंट्स सेशन इस बार खास रहने वाली है. ये कार्यशाला रवींद्र मंच, सेंट्रल एकेडमी, ऑर्किड द इंटरनेशन स्कूल और संस्कार स्कूल में होगी, जिसमें 19 मई से शुरु होने वाली इस कार्यशाला में म्यूजियम में वरिष्ठ कलाकार विनय शर्मा के साथ कला एस्थेटिक (सौंदर्य बोध) पर प्रेक्टिकल सेशन लेंगे. दो जून को पैरेंट्स और पार्टिसिपेंट्स के साथ राजस्थान ललित कला अकादमी में बॉन्डिंग, मेंटली, फिजिकली, ड्राइंग कंपीटिशन और इनर और आउटर पर बेस्ड सेशन होगा.