श्रुति मिश्रा बनी जयपुर कथक केन्द्र की सचिव

श्रुति मिश्रा बनी जयपुर कथक केन्द्र की सचिव
Ananya soch
अनन्य सोच। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर कथक नृत्यागना श्रुति मिश्रा को जयपुर कथक केन्द्र, जयपुर के सचिव पद पर नियुक्त किया है.  ये आदेश 2 वर्ष का अन्य आदेश तक जारी रहेगा. कथक गुरू श्रुति मिश्रा ने गुरुवार मध्याह्म पूर्व सचिव कथक केन्द्र, जयपुर का पदभार गृहण कर लिया है.