छोटी काशी में बरसेगा "श्रीकृष्ण प्रेम रस"
द दिवास क्लब की ओर से 8 जनवरी को महाराणा प्रताप सभागार में होगा आयोजन, भक्त करेंगे श्रीकृष्ण के प्रेम रस का पान, पोस्टर का हुआ विमोचन
Ananya soch
अनन्य सोच। भारत की सनातन संस्कृति को मजबूत करने और जनमानस में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का प्रसार करने के उद्देश्य से द दिवास क्लब की ओर से 8 जनवरी 2025 को छोटी काशी जयपुर में "श्रीकृष्ण प्रेम रस" कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. विद्याश्रम स्कूल के महाराणा प्रताप सभागार में होने जा रहे इस समारोह में श्रीकृष्ण के जीवन दर्शन पर आधारित आध्यात्मिकता और गीत संगीत से परिपूर्ण रोचक प्रस्तुतियां होंगी. बुधवार को इंद्रलोक ऑडिटोरियम में हुए एक कार्यक्रम में द दिवास क्लब की फाउंडर कीर्ति शर्मा, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग राजस्थान सरकार के अतिरिक्त आयुक्त आरएएस पंकज ओझा, आचार्य अनुपम जॉली, ज्योतिषविद हिमानी जॉली, डायबिटीज विशेषज्ञ डॉ. सुनील ढंढ, सेलिब्रिटी एंकर अंकित खंडेलवाल, समाजसेवी गोपाल शर्मा और विवेक गुप्ता ने श्रीकृष्ण प्रेम रस समारोह के पोस्टर का विमोचन किया और कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण की सजीव झांकी भी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर द दिवास क्लब की प्रेसिडेंट सोनिया मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष पूजा परिहार, नेहा जैन, रीना जैन, शक्ति, शिल्पा, चेताली, अनीता शर्मा, सुमन, अर्चना आदि सदस्य मौजूद थे.
द दिवास क्लब की फाउंडर कीर्ति शर्मा ने बताया कि श्रीकृष्ण प्रेम रस समारोह के अन्तर्गत श्रीकृष्ण के जीवन दर्शन पर आधारित 18 अध्यायों को कड़ी दर कड़ी प्रस्तुत किया जाएगा, जिसका पहला प्रसंग 8 जनवरी 2025 को महाराणा प्रताप सभागार में मंचित होगा. इस दौरान सर्वप्रथम श्रीकृष्ण कथा के पाठ होंगे और उसके बाद वृंदावन एवं जयपुर के लोक कलाकारों द्वारा श्री कृष्णजी की लीलाओं और महारास की मनभावन प्रस्तुतियां होंगी. कार्यक्रम में आमजन गीत, संगीत और नृत्य की मुद्राओं के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण के प्रेम रस का पान करेंगे. समारोह के सफल संचालन के लिए समिति का गठन किया गया है, जिसमें जयंत कुमार शर्मा, आचार्य अनुपम जॉली, हिमानी जॉली, गोपाल शर्मा, विवेक गुप्ता आदि शामिल रहेंगे.