Natak Golmaal: नाटक गोलमाल का मंचन, दर्शकों ने लगाए खूब ठहाके

Natak Golmaal: नाटक गोलमाल का मंचन, दर्शकों ने लगाए खूब ठहाके

Ananya soch: Natak Golmaal

अनन्य सोच। Natak Golmaal: इंडियन थियेटर सोसायटी की ओर से रवीन्द्र मंच के मुख्य सभागार में हास्य नाटक गोलमाल का मंचन किया गया. शकील राज द्वारा लिखित एवं मो. शाकीर खान साहिल द्वारा निर्देशित हास्य नाटक गोलमाल में दिखाया गया कि पत्नी द्वारा उपेक्षित पति दिल फैंक मिजाज़ का होता हैैं. जिनके एक जवान बेटा और बेटी हैं | जो अपनी माँ के सख्त व्यवहार की वजह से अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त नहीं कर पाते. पिता, बेटा और बेटी अपनी भावनाओं को अपने नौकर गोपी के सामने अभिव्यक्त करते हैं.

इसका नौकर गोपी गाहे-बगाहे फायदा उठाता है. बेटा एक लड़की से प्रेम करता है जिसका नाम राधा है. वो उसे नौकरानी बनाकर घर ले आता है. वहीं बेटी उर्वशी नौकर गोपी से प्रेम करने लग जाती है. बाद में रहस्य उद्घाटित होता है कि जो युवती राधा नौकरानी बन कर आई थी वो तो दरअसल करोड़पति सेठ दुर्गादास की बेटी हैं. और वो उस घर के बेटे दीपक से प्रेम करती है. ऐसे में घर की मालकिन को एहसास होता है और वो अपने बच्चों की भावनाओं को समझते हुए उनकी पसंद के अनुसार शादी करवा देती है तथा संकल्प लेती कि वो अपने पति का सम्मान करेगी व सभी की भावनाओं की कद्र करेगी. आजकल परिवारों में एक-दूसरे की भावनाओं को नज़र अन्दाज़ किया जाता है, जिसके कारण परिवारों में बिखराव पैदा होते जा रहे हैं इसी विषय को केंद्र में रख कर हास्य के ताने -बाने में बुनकर * गोलमाल* नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमे दर्शकों ने खूब ठहाके लगाए. नाटक में दहाड़ व एस्केप लाइव फ़िल्म फेम विजय गुर्जर ने नौकर गोपी का किरदार निभाया अन्य कलाकारों में नीतू मिश्रा ,अनीशा यादव ,विकास सैनी ,रिदिमा सरीन ,उमेश गुर्जर ,महिपाल गुर्जर गौरव त्रिपाठी,निम्मी अग्रवाल ,योगेन्द्र शेखावत ,निखिल ,वीर ,अजय इत्यादि ने अभिनय किया. संस्था सचिव नरेन्द्र बबल ने बताया कि नाटक गोलमाल के अधिक से अधिक शो हो सके उसके लिए हम स्कूल के बच्चों को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं.