मुख्यमंत्री ने चैत्र नवरात्र स्थापना पर की पूजा-अर्चना
अनन्य सोच, जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को चैत्र नवरात्र स्थापना पर मुख्यमंत्री निवास स्थित राज राजेश्वरी मंदिर में पूजन कार्यक्रम में सपरिवार भाग लिया। गहलोत ने हवन में आहुति दी और माता की पूजा-अर्चना की। उन्होंने मां दुर्गा से प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर आरटीडीसी चेयरमेन धर्मेन्द्र राठौड़ एवं मुख्यमंत्री निवास के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।