18,000 पौधों के वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत

Ananya soch
अनन्य सोच। एच जी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड की परोपकारी संस्था एच.जी. फाउंडेशन द्वारा अपने ग्रीन ड्राइव प्रोजेक्ट के तहत राज्य प्रशिक्षण केंद्र, राजस्थान राज्य भारत स्काउट और गाइड, जगतपुरा, जयपुर में मियावाकी पद्धति से 18,000 पौधों के वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई. यह अभियान एच जी फाउंडेशन द्वारा इनोवेटिव गवर्नेंस रिफॉर्म्स फेडरेशन (IGRF) के साथ मिलकर संचालित किया जा रहा है, जिसमें पौधों की दो वर्षों तक देखभाल की जाएगी, जिससे क्षेत्र की जैव विविधता और पर्यावरणीय संतुलन को बढ़ावा मिलेगा.
कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्ट एवं रिटायर्ड आईएएस डॉ. दिनेश कुमार गोयल ने कंपनी के सीएसआर विजन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, पशु कल्याण और महिला सशक्तिकरण में भी सक्रिय भूमिका निभा रही है. उन्होंने बताया कि अब तक 2 लाख से अधिक पौधों का रोपण किया जा चुका है और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा. IGRF निदेशक डॉ. विजय व्यास ने इस प्रयास को कार्बन अवशोषण और पारिस्थितिक संतुलन के लिए महत्वपूर्ण बताया. राजस्थान स्टेट स्काउट एंड गाइड के राज्य सचिव पी.सी. जैन ने इस पहल की सराहना करते हुए पौधों के संरक्षण में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. एच.जी. फाउंडेशन के सीएसआर मैनेजर तरुण शर्मा ने इसे जल संरक्षण और हरित वातावरण को बढ़ावा देने वाली पहल बताया.