धूमधाम से मनाया फागोत्सव

धूमधाम से मनाया फागोत्सव

Ananya soch: Fagotsav celebrated with great pomp

 अनन्य सोच: अग्रवाल समाज प्रताप नगर के महिला मंडल द्वारा फाग उत्सव की धूम मचाई गई. अग्रवाल समाज सेवा समिति, प्रताप नगर,सांगानेर द्वारा आयोजित फाग उत्सव में समाज की महिलाओं ने समां बांध दिया. महिला मण्डल अध्यक्ष सीमा गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर महिलाओ ने सुन्दर प्रस्तुतियां, फूलों की होली कृष्ण लीलाएं और फाग के भजनों जैसी कई प्रस्तुतियों ने आयोजन को शानदार बनाया.

कार्यक्रम संयोजक मधुलता अग्रवाल के नेतृत्व में महिला मंडल के सदस्यों ने फाग और रसिया भजनों पर नृत्य के साथ अपनी प्रस्तुतियां दी. दिव्या अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, रेणु मंगल के द्वारा आकर्षक एवं मनमोहक झांकी सजाई गई. कार्यक्रम मे प्रताप नगर ,सांगानेर क्षेत्र की लगभग एक सौ महिलाओ ने भाग लिया. समारोह के अन्त मे सभी सदस्यों को प्रसाद वितरण किया गया.