वी द वूमन का वूमन्स डे सेलिब्रेशन 5 मार्च को

वी द वूमन का वूमन्स डे सेलिब्रेशन 5 मार्च को

Ananya soch: We The Women's Women's Day celebration on 5th March 

अनन्य सोच। Women's Day celebration news:  द वूमन की ओर से अथेना होटल में वूमन्स डे सेलिब्रेट किया जाएगा. डायटीशियन कीर्ति जैन और मेडिक्राफ्ट हेल्थकेयर विशेषज्ञ डोली छाबड़ा द्वारा यह विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसमें महिलाओं से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी. कार्यक्रम के अति​थियों में फोर्टी वूमन विंग की जनरल सेक्रेटरी ललिता कुच्छल, डीएनडी ब्यूटी लॉंज की मीनाक्षी सोलंकी, वसुधा जन विकास संस्थान की डायरेक्टर मोना शर्मा और मॉडल, एक्टर व कोरियोग्राफर रितु शर्मा शामिल होंगी.